नागौर. जिले में काेरोना के बढ़ते 8 दिनों से लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन की रिपोर्ट के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के नए आंकड़ों में बढ़ोतरी होती जा रही है. पिछले 7 दिनों से लगातार फिफ्टी लगा रहे कोरोना ने रविवार को साल का पहला शतक लगा दिया. रविवार शाम में आई रिपोर्ट में जिले में 101 नए मरीज मिले. चिंता की बात यह है कि आज कोरोना के चलते जिले में 1 मौत भी हुई है. 25 सैंपलों की रिपोर्ट भी पेंडिंग है.
जिले में वर्तमान में 18 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं. जिलें में 8 दिनों में मरीजों की बढ़ोतरी हुई है. नागौर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि कोरोना की रोकथाम को लेकर चलाई जा रही मुहिम के तहत कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मास्क है सबसे ज़रूरी अभियान जारी है. जिले में दूसरी लहर में फिर से हो रही वृद्धि के मद्देनजर लोगों से सावधान रहने और स्वास्थ्य संबंधी नियम कायदों का पालन करने की अपील की है. होम आइसोलेशन में रहने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही डेडिकेटिड कोविड अस्पताल मे बेड और ऑक्सीजन को लेकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक स्वेता धनखड़ ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम व बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान काटने व जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की. कोरोना की दूसरी लहर और ज्यादा तूफानी है. पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी, लेकिन इस साल 2021 में अप्रैल महीने के अभी 18 दिन ही गुजरे हैं और मौतों का आंकड़ा 8 तक पहुंच गया है. जबकि संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड 606 तक पहुंच गई है.
पढ़ें- प्रदेश में जन अनुशासन पखवाड़े के तहत 3 मई तक विभिन्न गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा: मुख्यमंत्री
जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 11445 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 107 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 10732 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या भी रिकॉर्ड 606 तक पहुंच गई है. इनमें से 51 मरीज नागौर जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं.
इसके अलावा नागौर क्षेत्र में 75 पॉजिटिव, डेगाना क्षेत्र में 85 पॉजिटिव, मूंडवा क्षेत्र में 85 पॉजिटिव, डीडवाना क्षेत्र में 49 पॉजिटिव, जायल क्षेत्र में 25 पॉजिटिव, कुचामन क्षेत्र में 50 पॉजिटिव, लाडनू क्षेत्र में 58 पॉजिटिव, मकराना क्षेत्र में 50 पॉजिटिव, मेड़ता क्षेत्र में 36 पॉजिटिव, परबतसर क्षेत्र में 23 पॉजिटिव व रियां क्षेत्र में 7 पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेट किया हुआ है. इसके अलावा 3 मरीजों को कोविड केयर सेंटर डीडवाना, 2 मरीजों को कोविड केयर सेंटर कुचामन व 7 मरीजों को कोविड केयर सेंटर मकराना में रखा गया है.