कोटा. शहर के न्यू जवाहर नगर इलाके में होली के चौक के नजदीक हुड़दंग मचा रहे युवकों पर महिलाओं से छेड़खानी के आरोप लगे हैं. युवकों की ओर से वहां पर खड़ी (youths broke the glass of vehicles) गाड़ियों में तोड़फोड़ करने और पथराव करने की शिकायत भी पुलिस को मिली है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है.
स्थानीय पार्षद समेत अन्य लोगों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी है. मोहल्ले वासियों का कहना है कि वह उनमें से एक दो युवकों को ही जानते हैं. जबकि इनकी संख्या करीब 50 थी. मोहल्ले वासियों ने पुलिस को युवकों के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए हैं. न्यू जवाहर नगर होली का चौक निवासी विनोद जांगिड़ ने बताया कि वे परिजनों, मोहल्ले वासियों व मित्रों के साथ डीजे पर नाच गाकर होली मना रहे थे. दोपहर करीब 12 बजे 50 से अधिक 18 से 20 साल के युवकों का झुंड मोटरसाइकिल व स्कूटी पर वहां से निकला. युवकों का ग्रुप नाच गा रही महिलाओं से छेड़खानी करने लगा. जब इन युवकों को रोका गया, तब इन्होंने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
पढ़ेंः Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी
साथ ही युवकों ने घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के कांच तोड़ दिए. इसी इलाके के रहने वाले योगेश जोशी ने बताया कि युवक आधा दर्जन गाड़ियों के कांच तोड़कर भाग गए.उन्होंने वार्ड पार्षद सुदर्शन गौतम और अन्य कॉलोनी वासियों के साथ जाकर जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने उन्हें अनुसंधान कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जवाहर नगर थाना अधिकारी रामकिशन वर्मा का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है. जांच की जा रही है. शिकायत में बताया गया है कि कुछ लोग आए थे और उन्होंने हुड़दंग करने के साथ गाड़ियों के कांच फोड़ दिए हैं. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे और घटना की तस्दीक की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पुरानी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है.