कोटा. चेचट थाना क्षेत्र स्थित चंद्रपुरा गांव के सरकारी स्कूल में शुक्रवार को युवक की लाश (Youth Murdered In Kota) मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. मृतक के मुंह में लकड़ी के टुकड़े भी मिले हैं. प्रधानाध्यापक जब सुबह स्कूल पहुंचे तो स्कूल में शव पड़ा हुआ देखा. इसके बाद उन्होंने चेचट थाना पुलिस को घटना की सूचना दी.
जानकारी के अनुसार जब स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबह स्कूल पहुंचे तो शव को देखा और घटना (Kota Crime News) की जानकारी चेचट थाना पुलिस को दी. सूचना पर थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा मौके पर पहुंचे. साथ ही घटना की सूचना पर रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है. साथ कोटा एफएसएल टीम (FSL Team Kota) को भी घटना सूचना दी गई है.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की पहचान दयाराम गुर्जर (25) निवासी चन्द्रपुरा के रूप में हुई है. वहीं, शव को देखने पर पता चलता है कि युवक पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मृतक के मुंह में लकड़ी के टुकड़े भी मिले हैं. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.