कोटा. अनंतपुरा थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के दौरान दो दोस्तों में कहासुनी हो गई. इस पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से वार कर घायल कर दिया. जिसे एमबीएस अस्पताल में लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर जांच शुरू की.
अनंतपुरा थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि झालावाड़ रोड स्थित कर्णेश्वर महादेव में महावीर नगर विस्तार योजना निवासी आशीष मीणा के जन्मदिन की पार्टी में उसके 25-30 दोस्त इक्कठा हुए थे. पार्टी के दौरान मनीष गौतम और जयेश राणा में विवाद होने पर जयेश राणा ने मनीष गौतम के सीने में चाकू मार दिया. जिसकी एमबीएस हॉस्पिटल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई.
पढ़ेंः कोटाः बांगरोद के ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार करने का फैसला
दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. पुलिस ने मृतक का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है जिसका सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं अनंतपुरा थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.