ETV Bharat / city

संदिग्ध मौत! परिजनों ने लगाया अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप - MBS Hospital Kota

भदाना निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. वहीं परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपरहण कर जबरन केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

कोटा न्यूज  kota news  केमिलकर पिलाने का मामला  एमबीएस अस्पताल  MBS Hospital Kota  Case of drinking
अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 2:34 AM IST

कोटा. शहर के भदाना निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपरहण कर जबरन केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, भदाना निवासी मनोज कुमार लश्करी (36) होली के दिन अपने ससुराल कुन्हाड़ी थाने के नजदीक अंबेडकर कॉलोनी में गया था. जहां से वह होली के दूसरे दिन 30 मार्च को सुबह काम पर जाने को लेकर निकला. इसके बाद दोपहर में वह बाइक लेकर वह वापस अपने ससुराल पहुंचा. तब उसकी हालत बिगड़ी हुई थी और वह उल्टियां कर रहा था. इसके बाद उसके परिजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां पर उसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में महिला की मौत का मामला गरमाया, आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

मृतक मनोज कुमार लश्करी के साले महेंद्र कुमार का कहना है कि मनोज ने उन्हें बताया था कि उसे नयापुरा के नजदीक से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक के सहित ही चाकू की नोक पर अपरहण कर ले गए थे. जहां से वह थर्मल कॉलोनी के पीछे नांता इलाके में ले गए और उसके हाथ पकड़ कर उसे कुछ केमिकल पिला दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. जब घर आए तो बेहोशी की हालत में थे, साथ ही मोटरसाइकिल भी हल्की क्षति ग्रस्त स्थिति में थी और वे लगातार उल्टियां कर रहे थे. इसके बाद उन्हें हमने अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां पर उनकी मौत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति कौन थे वह नहीं जानते हैं. संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.

कोटा. शहर के भदाना निवासी एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. युवक की मौत एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. परिजनों ने अज्ञात लोगों पर अपरहण कर जबरन केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने भी परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां पर शुक्रवार को उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, भदाना निवासी मनोज कुमार लश्करी (36) होली के दिन अपने ससुराल कुन्हाड़ी थाने के नजदीक अंबेडकर कॉलोनी में गया था. जहां से वह होली के दूसरे दिन 30 मार्च को सुबह काम पर जाने को लेकर निकला. इसके बाद दोपहर में वह बाइक लेकर वह वापस अपने ससुराल पहुंचा. तब उसकी हालत बिगड़ी हुई थी और वह उल्टियां कर रहा था. इसके बाद उसके परिजन उसे एमबीएस अस्पताल ले गए, जहां पर उसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अज्ञात लोगों पर केमिकल पिलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: जयपुर: शाहपुरा में महिला की मौत का मामला गरमाया, आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

मृतक मनोज कुमार लश्करी के साले महेंद्र कुमार का कहना है कि मनोज ने उन्हें बताया था कि उसे नयापुरा के नजदीक से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक के सहित ही चाकू की नोक पर अपरहण कर ले गए थे. जहां से वह थर्मल कॉलोनी के पीछे नांता इलाके में ले गए और उसके हाथ पकड़ कर उसे कुछ केमिकल पिला दिया था, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. जब घर आए तो बेहोशी की हालत में थे, साथ ही मोटरसाइकिल भी हल्की क्षति ग्रस्त स्थिति में थी और वे लगातार उल्टियां कर रहे थे. इसके बाद उन्हें हमने अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां पर उनकी मौत हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति कौन थे वह नहीं जानते हैं. संबंध में पुलिस का कहना है कि परिजनों ने अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.