ETV Bharat / city

कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले ही आया था कोटा - कोटा में कोचिंग स्टूडेंट ने आत्महत्या की

कोटा के एक कोचिंग स्टूडेंट ने रविवार को अपने फ्लैट में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth commits suicide by hanging) ली. पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर अस्पातल की मोर्चरी में रखवा दिया और मामले की जानकारी परिजनों की दे दी है.

Suicide Case in Kota
अनंतपुरा थाना
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 1:21 PM IST

कोटा. जिले के एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया (Suicide Case in Kota) है. बच्चे ने फ्लैट पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth commits suicide by hanging) ली. जिसकी जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फांसी के फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों की आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

अनंतपुरा थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि रविवार शाम को 5:00 बजे सूचना मिली की ओम एक्लेव के एक फ्लैक में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. तो फ्लैट में महाराष्ट्र के पुणे निवासी उमेश (19) पुत्र कैप्टन काशीनाथ ने पंखे से साफी से फंदा बनाकर लटका हुआ था. एएसआई राम सिंह ने बताया कि युवक ने शायद दोपहर में ही फांसी लगा ली होगी. शाम को चाय देने के लिए मकान मालिक 5:00 बजे पहुंचे थे, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में उन्हें शक हुआ और दरवाजे को तोड़ा गया है. फिर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू

सीआई पुष्पेंद्र झाझडिया ने बताया कि मृतक छात्र 3 दिन पहले ही कोटा आया था. यहां वह फ्लैट लेकर रहने लगा था. मृतक के पिता भी आर्मी में कैप्टन है. जिन्हें मामले की सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. यह छात्र क्या तैयारी कर रहा था, इस संबंध में भी जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि इसका कोई परिचित वहां नहीं था.

कोटा. जिले के एक कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया (Suicide Case in Kota) है. बच्चे ने फ्लैट पर ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर (Youth commits suicide by hanging) ली. जिसकी जानकारी मकान मालिक ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को फांसी के फंदे से उतारा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है. परिजनों की आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

अनंतपुरा थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि रविवार शाम को 5:00 बजे सूचना मिली की ओम एक्लेव के एक फ्लैक में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची. तो फ्लैट में महाराष्ट्र के पुणे निवासी उमेश (19) पुत्र कैप्टन काशीनाथ ने पंखे से साफी से फंदा बनाकर लटका हुआ था. एएसआई राम सिंह ने बताया कि युवक ने शायद दोपहर में ही फांसी लगा ली होगी. शाम को चाय देने के लिए मकान मालिक 5:00 बजे पहुंचे थे, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला. ऐसे में उन्हें शक हुआ और दरवाजे को तोड़ा गया है. फिर पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट के आधार पर जांच शुरू

सीआई पुष्पेंद्र झाझडिया ने बताया कि मृतक छात्र 3 दिन पहले ही कोटा आया था. यहां वह फ्लैट लेकर रहने लगा था. मृतक के पिता भी आर्मी में कैप्टन है. जिन्हें मामले की सूचना दे दी गई है. उन्होंने बताया कि मृतक के पिता के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. यह छात्र क्या तैयारी कर रहा था, इस संबंध में भी जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि इसका कोई परिचित वहां नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.