कोटा. कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस फ्रंटलाइन के रूप में काम कर रही है. ऐसे में सरकार की ओर से लगाया गया जन अनुशासन पखवाड़े के तहत जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है. ऐसे में कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
जिसमें बताया गया है कि एक ऑटो में रखे सब्जी को पुलिसकर्मी लेता नजर आ रहा है, जब इस वीडियो के बारे में पुलिस ने पड़ताल की, तो यह वीडियो आधा अधूरा नजर आया. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले युवक की तलाश कर गिरफ्तार किया. युवक ने पकड़े जाने के डर से माफीनामा मांगते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- एग्जिट पोल : दक्षिण में निर्णायक बढ़त, पूर्वी भारत में नहीं खुले 'पत्ते'
महावीर नगर थाना पुलिस के एएसआई जल सिंह ने बताया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हो रहा था, जो कि वह वीडियो भेज पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला था. उसमें पुलिसकर्मी जो कि सब्जी ले रहा था और जब वह सब्जी वाले को जेब से पैसे निकाल कर दे रहा था, तो उस समय वीडियो कट हो गया. इस पर युवक की जांच की गई और उसको गिरफ्तार किया. युवक महावीर नगर थाना इलाके के संतोषी नगर निवासी अनिल प्रजापति ने बनाया था.