कोटा. शहर के किशोर सागर तालाब में सेवन वंडर के सामने एक युवक तालाब में कूद गया. जिसके बाद युवक तालाब के बीच मे बन रही छतरी को पकड़ कर खड़ा रहा. वहीं गश्त के दौरान जब पुलिस की नजर युवक पर पड़ी तो तुरंत नगर निगम की गोताखोर टीम को सूचित किया गया. जिसके बाद टीम ने युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
पढ़ें- विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर
नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रंगी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने सूचना दी कि सेवन वंडर की जाली तोड़ कर एक युवक किशोर सागर तालाब में कूद गया है. और तालाब में बन रही छतरी का सहारा लेकर खड़ा है. जिस पर टीम ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला. बता दें कि पूछताछ में युवक ने अपना नाम भगवानपुरा निवासी वीरम बताया है.