ETV Bharat / city

कोटाः घर पर सो रहे बुजुर्ग दंपति पर जंगली जानवर ने किया हमला - animal attack in kota

कोटा के एक गांव में रात के समय एक घर में जंगली जानवर घुस गया और वहां सो रहे दंपति पर हमला कर दिया. जिससे दोनों घायल हो गए. इसके बाद मदद की गुहार लगाने पर पहुंचे गांववालों ने दोनों को इलाज के लिए झालावाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया.

कोटा न्यूज, कोटा लेटेस्ट न्यूज, kota animal attack news, kota news, animal attack in kota
कोटा न्यूज, कोटा लेटेस्ट न्यूज, kota animal attack news, kota news, animal attack in kota
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 6:14 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). कस्बे के चेचट के समीप रीछी गांव में रात के समय जंगली जानवर ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों के हल्ला करने पर जंगली जीव भाग गया.

बुजुर्ग दंपति पर जंगली जानवर ने किया हमला

जानकारी के अनुसार चेचट के गांव रिछी में घर पर सो रहे थे. बुजुर्ग दम्पत्ति रतन बाई पत्नी मोडलाल (70) व मोडलाल पुत्र भेरुलाल मीणा (76) दोनों पर अचानक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग मोडूलाल ने बताया कि हम अपने ही घर पर सो रहे थे. अचानक किसी जंगली जानवर ने हम दोनों पर हमला कर दिया. हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए.

यह भी पढे़ं- जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सुपारी देकर रिश्तेदार पर करवाया था हमला

घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से हमें अस्पताल रवाना कर दिया गया, लेकिन चेचट अस्पताल में स्टाफ नहीं होने से चोटिल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मोडक ले जाना पड़ा. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का इसको लेकर कहना है कि ऐसे हादसे यहां बहुत बार हो चुके हैं, न प्रशासन ध्यान नहीं देता है.

रामगंजमंडी (कोटा). कस्बे के चेचट के समीप रीछी गांव में रात के समय जंगली जानवर ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों के हल्ला करने पर जंगली जीव भाग गया.

बुजुर्ग दंपति पर जंगली जानवर ने किया हमला

जानकारी के अनुसार चेचट के गांव रिछी में घर पर सो रहे थे. बुजुर्ग दम्पत्ति रतन बाई पत्नी मोडलाल (70) व मोडलाल पुत्र भेरुलाल मीणा (76) दोनों पर अचानक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग मोडूलाल ने बताया कि हम अपने ही घर पर सो रहे थे. अचानक किसी जंगली जानवर ने हम दोनों पर हमला कर दिया. हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए.

यह भी पढे़ं- जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सुपारी देकर रिश्तेदार पर करवाया था हमला

घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से हमें अस्पताल रवाना कर दिया गया, लेकिन चेचट अस्पताल में स्टाफ नहीं होने से चोटिल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मोडक ले जाना पड़ा. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का इसको लेकर कहना है कि ऐसे हादसे यहां बहुत बार हो चुके हैं, न प्रशासन ध्यान नहीं देता है.

Intro:रामगंजमण्डी कोटा
रामगंजमंडी, चेचट के समीप रीछी गांव में रात्रि के समय जंगली जानवर ने दो जनों पर हमला कर दिया। वही दोनों को इलाज के लिये झालावाड अस्पताल रेफर किया गया।Body:रामगंजमण्डी कोटा
रामगंजमंडी, चेचट के समीप रीछी गांव में रात्रि के समय जंगली जानवर ने दम्पति पर हमला कर दिया।वही महिला के चलाने की आवाज सुन ग्रामीणों के हल्ला करने पर जंगली जीव भाग गया। 108 एम्बुलेंस से दंपत्ति को अस्पताल रवाना कर दिया गया। लेकिन चेचट अस्पताल में जब स्टाफ नहीं होने से चोटिल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मोडक ले जाना पड़ा। वहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति को झालावाड़ रैफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चेचट के गांव रिछी में घर पर सो रहे थे। बुजुर्ग दम्पत्ति रतन बाई पत्नी मोडलाल उम्र 70 वर्ष व मोडलाल पुत्र भेरुलाल मीणा उम्र 76 वर्ष दोनों पर अचानक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग मोडूलाल ने बताया कि हम अपने ही घर पर सो रहे थे । अचानक किसी जंगली जानवर ने हम दोनों पर हमला कर दिया ।हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए।बुजुर्ग दंपत्ति को 108 से चेचट नजदीकी अस्पताल लाया गया लेकिन चेचट अस्पताल में स्टाफ नहीं होने के कारण वापस एंबुलेंस को मोडक गांव ले जाया गया। मोडक अस्पताल से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत देखते हुए दोनों दंपत्ति को झालावाड़ रेफर किया गया। ग्रामीणों ने कहना कि ऐसे हादसे यहाँ बहुत बार हो चुके हैं लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं देता है।वही दोनो घायलों का इलाज झालावाड़ अस्पताल में चल रहा है।Conclusion:चेचट के समीपवर्ती रिछी गांव में रात्रि के समय सो रहे पति पत्नी पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया दोनों को इलाज के लिये झालावाड अस्पताल भेज गया जहां इलाज जारी है। ग्रामीणों का प्रशासन पर आरोप घटनाएं कितनी बार हो गई लेकिन कोई पूछने वाला नही।
बाईट- घायल बुजुर्ग, मोडूलाल मीणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.