रामगंजमंडी (कोटा). कस्बे के चेचट के समीप रीछी गांव में रात के समय जंगली जानवर ने बुजुर्ग दम्पति पर हमला कर दिया. इसके बाद महिला के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों के हल्ला करने पर जंगली जीव भाग गया.
जानकारी के अनुसार चेचट के गांव रिछी में घर पर सो रहे थे. बुजुर्ग दम्पत्ति रतन बाई पत्नी मोडलाल (70) व मोडलाल पुत्र भेरुलाल मीणा (76) दोनों पर अचानक अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग मोडूलाल ने बताया कि हम अपने ही घर पर सो रहे थे. अचानक किसी जंगली जानवर ने हम दोनों पर हमला कर दिया. हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए.
यह भी पढे़ं- जानलेवा हमले का मास्टरमाइंड कांग्रेसी नेता गिरफ्तार, सुपारी देकर रिश्तेदार पर करवाया था हमला
घटना के बाद 108 एम्बुलेंस से हमें अस्पताल रवाना कर दिया गया, लेकिन चेचट अस्पताल में स्टाफ नहीं होने से चोटिल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए मोडक ले जाना पड़ा. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दम्पति को झालावाड़ रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का इसको लेकर कहना है कि ऐसे हादसे यहां बहुत बार हो चुके हैं, न प्रशासन ध्यान नहीं देता है.