कोटा. शहर के स्टेशन एरिया में हाट रोड पर शुक्रवार शाम को गैस पाइप लाइन डालने का कार्य करते समय पानी की पाइप लाइन टूटने का मामला सामने आया. जिसके चलते लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह गया. सड़कों पर ज्यादा पानी इकट्ठा होने से लोगों के घरों में भी पानी प्रवेश कर गया.
जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना जलदाय विभाग को भी दी. लेकिन 2 घंटे तक जलदाय विभाग के कार्मिक भी मौके पर नहीं पहुंचे. साथ ही जो लोग खुदाई कर रहे थे उन्होंने भी टूटी पाइप लाइन से बहते पानी को रोकने के लिए किसी तरह का कोई जतन नहीं किया.
पढ़ें: मेज नदी हादसे के मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद, पीएम रिलीफ फंड से सहायता राशि जारी
इसे लेकर स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पाइप लाइन टूट जाने के चलते एक-दो दिन उनकी जलापूर्ति भी बाधित रहेगी. स्थानीय निवासी पापा राव ने कहा कि यह पाइप लाइन टूटने के बाद उन्होंने जलदाय विभाग को शिकायत की. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. आलम ये है कि लोगों का सड़क पर निकल भी दूभर हो गया है.