कोटा: नगर निगम चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. दोपहर तक 35 फ़ीसदी मतदान कोटा में हो चुका है. वहीं अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदान केंद्र सूने पड़े हुए हैं. सिविल लाइन एरिया के अधिकांश मतदान केंद्रों के हालात ऐसे हैं कि वहां पर संख्या में ही वोटर पहुंच रहे हैं. नयापुरा एरिया के मोंटसरी स्कूल, खंडगांवड़ी, आकाशवाणी, डीसीएम, इंदिरा गांधी कॉलोनी, प्रेम नगर में लंबी कतारें मतदान केंद्रों में देखने को मिल रही है.
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग साफ सफाई के मुद्दे पर ज्यादा कर रहे हैं. इसके अलावा नाली सड़कें और सीवरेज की समस्याओं को लेकर भी उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुछ लोगों का कहना है कि शहर का विकास भी जरूरी है. शहर साफ-सुथरा होगा, तो बाहर से ज्यादा संख्या में पर्यटक आएंगे और रोजगार के अवसर भी कोटा में बनेंगे.
मतदाताओं की मांग- सभी सेवाएं हो ऑनलाइन
स्थानीय नागरिकों ने यह भी कहा कि हमारा पार्षद ऐसा हो, जो हमारी बात माने. ऐसे व्यक्ति को ही हम वोट करेंगे. इसके साथ ही लोगों का कहना है कि नगर निगम में उनके छोटे-छोटे काम के लिए परेशानी आती है. उन समस्याओं को दूर करवाने के लिए जो काम करें. साथ ही लोगों ने कहा कि नगर निगम चुनाव में सबसे अहम मुद्दा सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने का है, ताकि उन्हें नगर निगम में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही इसके चलते उनका आने जाने में समय बचेगा और पैसा भी खर्च नहीं होगा. सभी सुविधाएं कंप्यूटराइज तरीके से उन्हें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें: विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए जनता कांग्रेस को वोट देगी: वैभव गहलोत
बता दें कि वह उत्तर नगर निगम में 70 वार्डों के लिए 555 बूथों पर मतदान चल रहा है. जिन पर 225 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. कोटा उत्तर नगर निगम में जहां पर 19 वार्डों में दो प्रत्याशियों के बीच की सीधी टक्कर है. जहां भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में ही फैसला होना है. इसके अलावा 27 वार्ड ऐसे हैं. जहां पर त्रिकोणीय संघर्ष होगा. भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां पर मैदान में हैं.