कोटा. कोटा विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट लगाकर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी लड़ने वाला विक्रम नागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कोटा विश्वविद्यालय की तरफ से आरकेपुरम थाने में जाली मार्कशीट से प्रवेश लेने का मामला दर्ज करवाया गया था.
दरअसल, मामला तीन महीने पुराना है. कोटा विश्वविद्यालय में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी और लड़ने वाले विक्रम नागर ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय की बीए की डिग्री से एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन प्रवेश लिया था.
छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय नामांकन दर्ज कराने के बाद विक्रम नगर की बीए की मार्कशीट पर आपत्ति आई थी. इस पर विश्वविद्यालय ने जांच करवाई, जिसमें सामने आया कि यह डिग्री फर्जी है. वह केवल 12वीं पास ही है, जिसके बाद कोटा विश्वविद्यालय ने उसके प्रवेश को निरस्त कर दिया और उसके खिलाफ आरकेपुरम थाने में जाली मार्कशीट से प्रवेश लेने का मुकदमा दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें : 'नरसिम्हा राव ने खारिज कर दी थी अयोध्या पर गृह मंत्रालय की रिपोर्ट'
साथ ही चुनाव के 2 दिन पहले कोटा विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को स्थगित कर दिया था. इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के 3 महीने बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्रम नागर को गिरफ्तार कर लिया है.