कोटा. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और किसान नेता विजय बैंसला के नेतृत्व में बुधवार को देवा गुर्जर हत्याकांड में कार्रवाई न होने को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. बैंसला ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि इस मामले में 60 दिन से ज्यादा समय गुजर गया है और अगले 30 दिन के भीतर इस पूरे मामले में जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Vijay Bainsla gave ultimatum to government) की जगह सीबीआई को ट्रांसफर नहीं की गई है तो कोटा में गुर्जर समाज महापंचायत करेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.
हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. आज फिर देवा गुर्जर समर्थकों ने बड़ी संख्या में कोटा कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और किसान नेता विजय बैंसला के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि इस मामले में 60 दिन से ज्यादा समय गुजर गया है. अगले 30 दिन के भीतर इस पूरे मामले में जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की जगह सीबीआई को ट्रांसफर नहीं की गई है, तो कोटा में गुर्जर समाज महापंचायत करेगा. यह महापंचायत भी ऐसी होगी कि एक बार बैठने के बाद में इसे हटाया नहीं जा सकेगा.
विजय बैंसला में कहा कि पुलिस और एसआईटी ने अपनी सीमा में रहकर जांच की है. यह स्टेट व पॉलीटिकल लीडरशिप के दबाव में काम करती है. गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है, वे लाखों लोगों की मांग के बावजूद सीबीआई जांच क्यों नहीं करा रहे हैं. इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप है. बैंसला ने यह भी कहा कि देवा गुर्जर के घर पर महिलाओं को रात के समय आ कर धमकाया और परेशान किया जा रहा है. इस पर पुलिस और प्रशासन एक्शन नहीं ले रही. इसी के चलते मैं देवा गुर्जर के घर आज रात को बोराबास में ही रुकूंगा. पुलिस और प्रशासन अगर मदद नहीं कर सकते तो हम करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पता चले कि उनकी जिम्मेदारी केवल बाड़ाबंदी ही नहीं बहन-बेटियों को बचाना भी है.
एमएलए बिधूड़ी व एसएचओ विवाद पर भी बोला हमला
विजय बैंसला ने कहा कि बेगूं के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी और एसएचओ संजय गुर्जर के बीच विवाद हुआ था. इस मामले की फोन रिकॉर्डिंग सब ने सुन ली है. इस मामले में एसएचओ ने मुकदमा दर्ज करवा दिया. इस मुकदमे को 3 महीने गुजर गए, लेकिन पुलिस और प्रशासन महकमा विधायक बिधूड़ी का वॉइस सैंपल नहीं ले पाया है. जबकि उनके भाषणों की हजारों रिकॉर्डिंग पड़ी हुई है. इसीलिए हम कह रहे हैं कि देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में एसआईटी क्या कर पाएगी. बैंसला ने यह भी कहा कि हर बार बिधूड़ी यहां आकर कहते हैं कि देवनारायण भगवान उनके सपने में आए थे और यहां से मुझे चुनाव लड़ना है, लेकिन इस बार राजस्थान के गुर्जरों के सपने में भगवान देवनारायण आ गए हैं. राजस्थान के गुर्जरों के साथ कुठाराघात नहीं होने देंगे.