कोटा. जिले में पुलिसकर्मियों की दबंगता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो धानमंडी स्थित एक ढाबे का है, जहां पर चार पुलिसकर्मी खाना खाने की बात को लेकर ढाबे के कर्मचारियों से भिड़ गए, जिसका सीसीटीवी में उनकी हरकत कैद हो गई और सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. वहीं, ढाबा संचालक ने बताया कि गुमानपुरा थाने में इसकी लिखित शिकायत देंगे.
कोटा के धानमंडी पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक ढाबे का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहे युवक पुलिसकर्मी हैं और उन्होंने ढाबा संचालक और कर्मचारियों से अभद्रता, गाली-गलौज की है.
यह भी पढ़ें- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस : हर वर्ष बढ़ रही दर, जानें कारण
इधर ढाबा संचालक का कहना है कि बुधवार को चार-पांच पुलिसकर्मी ढाबे पर आए और उन्होंने खाना खाने की बात कही. इस पर भी लंच टाइम होने पर उनको मना कर दिया. जिस पर वह भड़क गए और ढाबा बंद करने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगे. वहीं, एक कर्मचारी के साथ हाथापाई भी की गई.
उन्होंने बताया कि इन पुलिस कर्मचारियों ने शराब भी पी रखी थी. इस पर गुमानपुरा थाने में इस मामले से अवगत कराया गया, जहां आज थानाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई जाएगी.