ETV Bharat / city

Exclusive: कोटा में ताइवानी दुल्हन लाएंगे नितिन गुप्ता...मेहमानों को सर्व किए जाएंगे 'वीगन फूड' - शादी का कांनसेप्ट

कोटा में पहली बार वीगन शादी होने जा रही है. 30 जनवरी को होने वाली इस शादी में सिर्फ वीगन फूड ही शामिल होगा. इस प्रकार के फूड में पेड़-पौधे से बने व्यंजनों के अलावा कोई भी ऐसा फूड आइटम नहीं होगा जो डेयरी प्रोडक्ट से बना हो.

कोटा की खबर, first vegan wedding
ग्लोबल लेवल पर हो रहा है गो वेजीटेरियन का जिक्र
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 9:19 PM IST

कोटा. भारत की शाकाहार की परंपरा को अब मांसाहार प्रधान देशों में भी अपनाया जा रहा है. ग्लोबल लेवल पर अब गो वेजीटेरियन का जिक्र होने लगा है. विदेशों में भी वेजीटेरियंस की तादाद बढ़ती जा रही है. वीगन डाइट का ट्रेंड भारत में भी चल रहा है. शादीयों में इसे अपनाया जा रहा है. कोटा में इसी पर बेस्ड शादी होने जा रही है.

30 जनवरी को कोटा में होगी वीगन शादी

बता दें कि 30 जनवरी को महावीर नगर निवासी नितिन गुप्ता की शादी ताइवान की झन यू के साथ होना तय हुआ है. नितिन गुप्ता ताइवान में पिछले चार साल से गेम बनाने वाली जापानी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. साथ ही वो ई वीगन और शाकाहारी ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं, यहीं उनकी पहचान झन यू से हुई.

इस शादी की खास बात ये है कि ये वीगन शादी होगी. इसे लेकर नितिन गुप्ता ने बताया कि वो वीगन हैं. उनका मानना है कि जीओ और जीने दो की मान्यता पर आधारित इस डाइट को रूटिन लाइफ में अपनाना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोगों को लगता है. वीगन में हर खाद्य पदार्थ का सब्स्टीट्यूड मौजूद है.

पढ़ें: कोटा: यूआईटी ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, विरोध के बाद भी नहीं रुकी कार्रवाई

यह है वीगन डाइट-

बता दें कि वीगन डाइट में पूरी तरह से केवल पौधों से उत्पादित खाद्य पदार्थ जैसे अनाज, सब्जियां, फल और नट्स शामिल होते हैं. इस डाइट को भारत में कई बड़े कलाकारों ने अपने डाइट में शामिल किया है. पूरी तरह से शाकाहारी इस डाइट में मिल्क प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस डाइट में डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता. फ्रूट्स, वेजीटेबल्स और नट्स पर आधारित इस डाइट की वजह से भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा 3 पाया जाता है. साथ ही 12 रिच फूड्स भी इसके जरिए शरीर को मिल सकते हैं.

कोटा. भारत की शाकाहार की परंपरा को अब मांसाहार प्रधान देशों में भी अपनाया जा रहा है. ग्लोबल लेवल पर अब गो वेजीटेरियन का जिक्र होने लगा है. विदेशों में भी वेजीटेरियंस की तादाद बढ़ती जा रही है. वीगन डाइट का ट्रेंड भारत में भी चल रहा है. शादीयों में इसे अपनाया जा रहा है. कोटा में इसी पर बेस्ड शादी होने जा रही है.

30 जनवरी को कोटा में होगी वीगन शादी

बता दें कि 30 जनवरी को महावीर नगर निवासी नितिन गुप्ता की शादी ताइवान की झन यू के साथ होना तय हुआ है. नितिन गुप्ता ताइवान में पिछले चार साल से गेम बनाने वाली जापानी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं. साथ ही वो ई वीगन और शाकाहारी ग्रुप्स से जुड़े हुए हैं, यहीं उनकी पहचान झन यू से हुई.

इस शादी की खास बात ये है कि ये वीगन शादी होगी. इसे लेकर नितिन गुप्ता ने बताया कि वो वीगन हैं. उनका मानना है कि जीओ और जीने दो की मान्यता पर आधारित इस डाइट को रूटिन लाइफ में अपनाना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोगों को लगता है. वीगन में हर खाद्य पदार्थ का सब्स्टीट्यूड मौजूद है.

पढ़ें: कोटा: यूआईटी ने अतिक्रमण पर चलाया पीला पंजा, विरोध के बाद भी नहीं रुकी कार्रवाई

यह है वीगन डाइट-

बता दें कि वीगन डाइट में पूरी तरह से केवल पौधों से उत्पादित खाद्य पदार्थ जैसे अनाज, सब्जियां, फल और नट्स शामिल होते हैं. इस डाइट को भारत में कई बड़े कलाकारों ने अपने डाइट में शामिल किया है. पूरी तरह से शाकाहारी इस डाइट में मिल्क प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

इस डाइट में डेयरी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता. फ्रूट्स, वेजीटेबल्स और नट्स पर आधारित इस डाइट की वजह से भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और ओमेगा 3 पाया जाता है. साथ ही 12 रिच फूड्स भी इसके जरिए शरीर को मिल सकते हैं.

Intro:कोटा में पहली बार वीगन शादी:- स्पेशल रिपोर्ट

भारत की शाकाहार की परंपरा को मांसाहार देशों में भी अपनाया जाने लगा है।ऐसा पहली बार कोटा में शादी की जा रही है।
Body:भारत की शाकाहार की परंपरा को अब मांसाहार प्रधान देशों में भी अपनाया जा रहा है। ग्लोबल लेवल पर अब गो वेजीटेरियन का जिक्र होने लगा है। विदेशों में भी वेजीटेरियंस की तादाद बढ़ती जा रही है। वेजीटेरियन डाइट को अपनाने वाले मांसाहार और अंडे से दूर फल सब्जियों और डेयरी प्रॉडक्ट्स पर निर्भर रहते हैं। कुल मिलाकर वेजीटेरियन डाइट प्लांट बेस्ड ज्यादा होती है। लेकिन अब वीगन डाइट का ट्रेंड भी भारत में चल रहा है। शादीयों में इसे अपनाया जा रहा है। कोटा में इसी पर बेस्ड शादी होने जा रही है। एक खास बात और है कि दुल्हन ताईवान की है। महावीर नगर निवासी नितिन गुप्ता की शादी ताईवान की झन यू के साथ तीस जनवरी को होने जा रही है। नितिन गुप्ता ताईवान में पिछले साढेÞ चार साल से गेम बनाने वाली जापानी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। वहां पर वह कई वीगन और शाकाहारी गु्रप्स से जुडेÞ हुए है। इसी दौरान उनकी पहचान झन यू से हुई। अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है। शादी में उन्होंने वीगन डाइट का फैसला लिया है। यानी की शादी में शिरकत करने वाले मेहमानों को नए तरह के खाने के बारे में जानने का भी मौका मिलेगा और शुद्ध शाकाहार के बारे में जानकारी मिलेगी। नितिन गुप्ता ने बताया कि डेयरी उत्पादों को पूरी तरह से शाकाहारी नही माना जा सकता है। इसलिए फैसला लिया गया है कि शादी पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी भोजन के साथ हो। संभवत:राजस्थान में पहली बार वीगन शादी हो रही है। नितिन गुप्ता ने बताया कि हम वीगन हैं और ये हमारे धर्म को बरकरार रखता है। जीओ और जीने दो की मान्यता पर आधारित इस डाइट को रूटिन लाइफ में अपनाना इतना मुश्किल नहीं है जितना कि लोगों को लगता है। इस कारण से ही हमने शादी में वीगन फूड रखा है। वीगन में हर खाद्य पदार्थ का सब्स्टीट्यूड मौजूद है। मैन्यू तैयार करने से पहले हमने इस पर खासा रिसर्च किया।
यह है वीगन डाइट
वीगन-जैन डाइट में पूरी तरह से केवल पौधों से उत्पादित खाद्य पदार्थ जैसे अनाज, सब्जियां, फल और नट्स शामिल होते हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चनए, आलिया भट्ट, आमिर खान, अनुष्का शर्मा, कंगना रनाउत और जॉन अब्राहम जैसे सुपरस्टार्स भी वीगन डाइट को अपना चुके हैं। पूरी तरह से शाकाहारी इस डाइट में मिल्क प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
इस डाइट में डेयरी प्रॉडक्ट्स नहीं का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता। फ्रूट्स, वेजीटेबल्स और नट्स पर आधारित इस डाइट की वजह से भरपूर मात्रा में एंटीआॅक्सीडेंट्स और ओमेगा.3 तो मिलते हैं साथ ही 12 रिच फूड्स भी इसके जरिए शरीर को मिल सकते हैं। इससे डिप्रेशन और एंग्जाइटी में भी राहत मिलती है। लेकिन जहां इस डाइट के इतने फायदे हैं वहीं कुछ नुकसान भी है।
Conclusion:जो लोग इस डाइट को वजन कम करने के लिए फॉलो करते हैंए वो जाने अनजाने एक्स्ट्रा कैलोरीज लेने लगते हैं। इस डाइट को फॉलो करने वाले लोगों को प्रतिदिन 60 ग्राम प्रोटीन की जरूरत होती है। वजन कम करने के लिए 10-12 दिन तो इस डाइट को फॉलो किया जा सकता है।
बाईट-नितिन गुप्ता,
बाईट-नूपुर गुप्ता
बाईट-संतोष गुप्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.