कोटा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन 8 मार्च को है. इस बार वे अपना जन्मदिन हाड़ौती संभाग (Vasundhara Hadoti Trip) में बनाने जा रही हैं. इसके लिए बूंदी जिले के केशोरायपाटन को चुना है, जहां पर भगवान केशवराय के दर्शन वसुंधरा राज्य सिंधिया करेंगी. उनके हाड़ौती से शुभचिंतक कार्यकर्ता वहां पर जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचेंगे.
इसके संबंध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी कोटा पहुंचे, जहां पर उन्होंने (Vasundhara Supporters Became Active in Rajasthan) बूंदी रोड स्थित निजी रिजॉर्ट में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पंवार, पूर्व यूआईटी चेयरमैन राम कुमार मेहता, भाजपा नेता रुपेश शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
अशोक परनामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछली बार हमने गोवर्धन में वसुंधरा राजे सिंधिया का जन्मदिन मनाया था. इस बार हाड़ौती के सभी नेताओं का निवेदन था कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन (Ashok Parnami on Vasundhara Birthday Celebration) केशोरायपाटन की पावन धरती पर मनाया जाए. यहां पर दिन में जन्मदिन और शाम को दीपदान का रहेगा. इसमें सभी नेता शामिल होंगे. कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
यहां हाड़ौती के चारों जिले कोटा, बारां, बूंदी व झालावाड़ के साथ राजस्थान प्रदेश के कार्यकर्ता आएंगे. विशेष रूप से राजस्थान से हुए उनके शुभचिंतक बधाई देने आएंगे. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कहा कि भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां पर पहुंचेंगे. यह स्वाभाविक रूप से चुनाव की तैयारी है. अब डेढ़ साल ही चुनाव में बचा है, इसलिए कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है. राजस्थान का बजट कांग्रेस ने पेश किया है. यह गुमराह करने वाला बजट हमने देख लिया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ताकत प्रदेश की जनता देखेगी. यह कार्यक्रम अगले डेढ़ साल में बदलाव की लहर पैदा करेंगे.
कांग्रेस शासन में त्रस्त है प्रदेश की जनता, चाहती है छुटकारा...
पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए (Prahlad Gunjal Targets Gehlot Government) कहा कि बीते 3 सालों से कांग्रेस सरकार में आम जनता त्रस्त है. कोविड-19 में भी लोगों को ठीक से उपचार नहीं मिला है. वहीं, कोटा शहर भी अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है. यूआईटी के अभियंता और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इस पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. लगातार हादसे हो रहे हैं और हाल ही में एक कार भी चंबल नदी में गिर गई. जिसके चलते कालकल्वित समेत 9 लोग हो गए हैं. इसके साथ ही अशोक परनामी ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भाजण शासन की योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के शासन से जनता त्रस्त है और वह छुटकारा चाहती है.