कोटा. नगर विकास न्यास ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने आरोग्य नगर रंगबाड़ी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की (Removed Encroachment from Arogya Nagar Rangbari) है. जिसमें करोड़ों रुपए की जमीन को मुक्त कराया गया है. हालांकि, यहां पर झोपड़ी बनाकर रह रहे सैकड़ों बाशिंदे इस बात से नाराज हो गए और जिसको लेकर उन्होंने घटोत्कच से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल जाने वाले मार्ग पर लगाया जाम दिया. पुलिस ने सख्ती करते हुए उनके जाम को हटा दिया.
आरोग्य नगर योजना के बेशकीमती भूखंडों की है. जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. नगर विकास न्यास के सचिव चंदन दुबे और पुलिस उप अधीक्षक आशीष भार्गव के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस पूरे दस्ते में 100 से ज्यादा लोग शामिल थे. जिसमें यूआईटी के तहसीलदार, आईएलआर, पटवारी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड भी थे. इसके अलावा महावीर नगर थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद रही.
पढ़ें: अतिक्रमण हटाने गई पालिका प्रशासन पर हमला, मामला दर्ज
पहले लोगों को घरों के बाहर निकाला गया और उसके बाद उनके सामानों को बाहर निकलवा दिया. जिसके बाद एकाएक कार्रवाई करते हुए उनकी टापरी और कच्चे निर्माण को तोड़ना शुरू कर कर दिया. इसमें करीब 50 से ज्यादा झोपड़ियों को हटाया गया है. यह अतिक्रमण करीब 10 साल से ज्यादा से इस जगह पर इन लोगों ने किया हुआ था. यहां तक कि इसके कुछ हिस्से पर भैंसों और गायों का पालन भी लोग करने लग गए थे.
इस जमीन पर नगर विकास न्यास अब व्यावसायिक और आवासीय कॉलोनी को विकसित करेगा. इन भूखंडों को नीलामी सिस्टम से आवंटित किए जाएंगे. जिससे 200 करोड़ से ज्यादा की आय यूआईटी को होने की उम्मीद है. कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर जाकर रास्ता जाम भी किया था. जिन्हें बाद में पुलिस ने सख्ती और समझाइश से हटा दिया.