कोटा. लॉकडाउन-2 में फंसे कोटा कोचिंग के छात्र बढ़ते कोरोना के प्रकोप से बहुत परेशान थे. इस पर वहां के छात्रों ने दो दिन से ट्वीटर पर 'SENDUSBACKHOME' नाम का एक अभियान चला रखा था. वहीं, शुक्रवार को यूपी सरकार ने 100 बसें भेजकर करीब 4 हजार छात्रों को वापस भुलवाया. इस पर कुन्हाड़ी स्थित लैंडमार्क सिटी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई.
घर वापसी पर छात्रों के चेहरों पर दिखी खुशियां
बसों में सवार हो रहे छात्रों पर घर वापस जाने की खुशी साफ-साफ झलक रही थी. इस दौरान छात्रों ने बताया कि शहर में लगातार कोरोना वायरस फैलने से चिंता हो रही थी, अब परिवार से भी मिल सकते है और उनके बीच रह सकते है. साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण से हॉस्टल में कैद हो कर रह रहे थे, जिससे काफी परेशानी आ रही थी, अब घर जाने की खुशी हो रही है.
पढ़ें- राजस्थान में फंसे छात्रों की घर वापसी के लिए यूपी सरकार ने भेजीं 250 बसें
बसों को संक्रमण से बचाव के लिए किया गया सैनिटाइज
बता दें कि जैसे ही बसें बच्चों को लेने आई, जिला प्रशासन ने सभी बसों को सैनिटाइज करवाया, जिससे संक्रमण का कोई खतरा ना फैले. इस बाबत यूपी से आई 100 बसें बच्चों को लेकर देर रात रवाना हुई, इसके साथ ही शनिवार को बसें बचे हुए बच्चों को लेने आएगी.