कोटा. कुन्हाड़ी थाना इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को इस कदर पीटा कि उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. आरोपियों ने पीड़ित के हाथ पैर तोड़ दिए. कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मारपीट का कारण प्रॉपर्टी को लेकर विवाद है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कुन्हाड़ी थाना इलाके में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने आरकेपुरम निवासी भरतराज पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में भरतराज के हाथ-पैर टूट गए. गंभीर रूप से घायल हुए भरतराज को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सीपीआर दिया और इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया. फिलहाल पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें: जयपुर: पुलिस ने एक करोड़ की शराब लूट का किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
मारपीट की सूचना मिलने पर प्रशिक्षु आरपीएस शंकरलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. वहीं पीड़ित के गंभीर रूप से घायल होने के चलते बयान नहीं लिए जा सके है. पुलिस ने कहा कि जैसे ही पीड़ित बयान देने की हालत में होगा उसका बयान दर्ज किया जाएगा.
एएसआई घमंडीलाल ने बताया कि भरतराज पर किन बदमाशों ने हमला किया है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं भरतराज के परिजनों का कहना है कि कुन्हाड़ी के सीतापुर इलाके में भरतराज ने एक जमीन खरीदी है. जिस पर कुछ बदमाशों का कब्जा है, इसी वजह से बदमाशों ने भरतराज पर जानलेवा हमला किया है.