कोटा. कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि वीर के बालाजी की तरफ से एक महिला पैदल ही अपनी 1 वर्षीय बच्ची के साथ आ रही थी. इस दौरान अचानक ही वह गश खाकर सड़क पर गिर गई.
जिसके बाद इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में उसके साथ मौजूद अबोध बालिका को चाइल्ड लाइन के जरिए अस्थाई आश्रय दिलाया गया है. साथ ही महिला की शिनाख्त के लिए प्रदेश भर के सभी पुलिस स्टेशनों में सूचना भिजवाई गई है.
पढ़ें : धौलपुर रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना से मचा हड़कंप, RPF और पुलिस ने 2 घंटे तक खाक छानी...
महिला 40 वर्षीय है, जिसने की गहरे हरे और छिपकली रंग की साड़ी पहनी हुई है. उसने लाल ब्लाउज और काली चप्पल पहनी हुई है. उसके साथ मौजूद बालिका ने पीले रंग के कपड़े पहने हैं. साथ ही महिला के पास एक कपड़े का थैला था, जिसमें की राखियां और कपड़े रखे हुए थे. ऐसे में यह प्रतीत होता है कि महिला राखी बांधने के लिए ही निकली थी. वह कोटा शहर की निवासी है या फिर आसपास के अन्य जिलों या कस्बे की, इस संबंध में पड़ताल की जा रही है.