रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी में रविवार को अनन्त चतुर्दर्शी पर इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी में मातम पसर गया. पाटली नदी में जुल्मी के खाल के पास दो युवक पानी के बहाव में बह गए. जिसमें से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. दूसरे को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
परिजन खाल में डूबे युवक को बाहर निकाल कर सीएचसी रामगंजमंडी लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर कॉलोनीवासियों की हॉस्पिटल में भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुँचा. सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि नदी में दो युवकों के बहने की सूचना मिली जिसके बाद युवकों को हॉस्पिटल लाया गया. जिसमें इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी युवक शुभम उर्फ मनीष पांडे (19) की डूबने से मौत हो गई.
दोस्त को बचाने के चक्कर में गई जान
गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने गए मृतक मनीष के अन्य साथियों ने बताया कि कॉलोनी में धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने जुल्मी के पाटली खाल गए थे. जहां पानी का बहाव तेज था. गणेश प्रतिमा के विसर्जन के समय अक्षत का पैर खाल में फिसल गया. जिसे बचाने के लिए मनीष पांडे पानी मे कूद गया. अक्षत की जान तो बच गई. लेकिन बचाने गया युवक मनीष पानी के तेज बहाव में डूब गया.