कोटा. जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से एक 49 साल का जवान आरएसी बटालियन में बतौर हवलदार तैनात है. यह मरीज हाल ही में दिल्ली में ड्यूटी देकर वापस कोटा आया है. इसके अलावा दूसरा कोरोना पॉजिटिव शक्ति नगर निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग है. जो कि फिलहाल जयपुर में हैं.
जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीज 49 वर्षीय जवान 10 जून को ही जन शताब्दी एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से कोटा पहुंचा था. जहां पर इसकी रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग हुई थी. जहां इसका टेंपरेचर नार्मल पाया गया. इसके बाद वह अनंतपुरा इलाके में बरड़ा बस्ती अपने घर पहुंचा. इसके बाद थकान महसूस होने पर उसने खुद ही मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जांच करवाई. जहां वह कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. आरएसी जवान के अनुसार दिल्ली में उसके साथ काम करने वाले चार लोग पॉजिटिव आए थे.
यह भी पढ़ेंः Ground Report: राख नहीं मिलने से ब्रिक्स इंडस्ट्री पर मंडराया खतरा, बंद होने की कगार पर उद्योग
वहीं दूसरी ओर सीएमएटओ की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए शक्ति नगर निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग फिलहाल जयपुर में हैं. वहीं पर इनकी जांच हुई है. पहले प्राइवेट और फिर सरकारी स्तर पर भी जांच करवाई गई है. इनके परिजनों का कहना है कि अब इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. इन मामलों के बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 544 हो गई है.
6 माह की बच्ची भी पॉजिटिव
रंगपुर तालाब इलाके की निवासी 6 माह की बच्ची भी कल पॉजिटिव मिली थी. चिकित्सकों के अनुसार बच्ची के दिल में छेद है. जिसके इलाज के चलते बच्ची को परिजन जयपुर ले गए थे. जहां पर कोरोना जांच में बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में परिजन उसे लेकर वापस कोटा आ गए हैं. जिसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. बच्ची के साथ उसकी मां भी अस्पताल में ही है. इसके साथ कल देर रात को 45 वर्षीय सुकेत निवासी युवक भी पॉजिटिव मिला था. जो कि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है.