कोटा. शनिवार को दो दिवसीय चंम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ. ये फिल्म फेस्टिवल युआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है. जहां पहले दिन 40 देशों से 600 फिल्मों की एंट्री आई, जिसमें से कुछ फिल्मों को दिखाया गया जिसे जनता ने सराहा.
आयोजककर्ता डॉ.कपिल सिदार्थ ने बताया कि 40 देशों से 600 फिल्मो की एंट्री आई है, जिसमें तीन स्क्रिन पर 200 फिल्में दिखाई जाएंगी. दुनियाभर के क्रियेटिव टैलेंट को एक प्लेटफार्म मिल सके, इसी विचार के साथ तीसरे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोटा एक खुबसूरत शहर है. इसके साथ ही टूरिज्म के माध्य्म से शहर पूरे विश्व में प्रख्यात हो, इसके लिए आने वाले समय में भारत के अलावा विदेश के फिल्में बनाने वाले यहां आएंगे.
पढ़ें: कोटाः इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चोरों ने बोला धावा, वारदात CCTV में कैद
स्विट्जरलैण्ड के फिल्म मेकर कोटा में बनाएंगे फिल्म-
आयोजककर्ता ने बताया कि पिछले दो सीजन में आयोजित हुए फिल्म फेस्टिवल से बड़ी सफलता मिली है. इसे देखते हुए अक्टूबर में शहर में फिल्म की शूटिंग भी होगी. उन्होंने कहा कि यह कोटा के लिए बहुत बड़ा अचीवमेंट होगा, जिससे एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कोटा में होने जा रहा है. इटली से आई स्वनि सेफानी ने कहा कि पहली बार चंम्बल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फ़िल्म लेकर आये हैं. इसमें जो स्टोरी लेकर आये हैं, उसने लोगों को एक महत्वपूर्ण सरप्राइज दिया है.