ETV Bharat / city

कोटा: जीतू टेंशन के मर्डर मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - rajasthan news

कोटा के आनंदपुरा थाना इलाके में हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन के मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लगातार सुनील पांचाल के साथ मिलकर जीतू टेन्शन का पीछा कर रहे थे और जीतू टेन्शन की मौजूदगी का पता सुनील को बता रहे थे.

कोटा न्यूज़, Jitu tension murder case, आरोपी गिरफ्तार
कोटा में जीतू टेंशन के मर्डर मामले में आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:34 AM IST

कोटा. जिले में आनंदपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन के मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलग- अलग टीमें गठित की गई, जिनके प्रयास से हिस्ट्रीशीटर जीतू टेन्शन के हत्या में शामिल आरोपी चौथमल और राजा शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: झुंझुनू: अवैध डीजल परिवहन के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1720 लीटर अवैध डीजल जब्त

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लगातार सुनील पांचाल के साथ मिलकर जीतू टेन्शन का पीछा कर रहे थे और जीतू टेन्शन की मौजूदगी का पता सुनील को बता रहे थे. वारदात के दिन भी सुनिल चौथमल के पास रूका हुआ था. सुनील ने चौथमल और राजा को जीतू टेन्शन का पता करने के लिए लगा रखा था. जीतू टेन्शन के अपने घर से बाहर निकलते ही इसकी सूचना राजा शर्मा और चौथमल ने सुनील को दी.

पुलिस के मुताबिक सुनील पांचाल ने मौके पर आकर जीतु टेन्शन की गोली मारकर हत्या कर दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार सुनील पांचाल ने चौथमल और राजा को अपने साथ इसलिए मिलाया, क्योंकि सुनिल पांचाल महावीरनगर थाना के जानलेवा चाकूबाजी के प्रकरण में फरार था वौर जीतू टेन्शन की लगातार रेकी करने के दौरान स्वयं के पकड़े जाने का डर था.

पढ़ें: बारां: छबड़ा में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 3 घंटे में किया खुलासा, मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सुनील पांचाल की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें जिले से बाहर कोटा ग्रामीण व मध्यप्रदेश में थी. तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से सुनिल पाचाल की मौजूदगी का पता लगा, जिस पर पहले से ही बदमाश के पूर्व के ठिकानों पर मौजूद टीम लगातार सुनील पांचाल का पीछा करती रही. बदमाश सुनील लालसोट से नागल राजावतान की तरफ आ रहा था. इस पर थाना नागल राजावतान ने कोटा पुलिस के लिए आगे नाकाबन्दी की. नाकाबन्दी में पुलिस जाब्ता ने संदिग्ध वाहन के आने पर अभियुक्त को रोका तो सुनील पांचाल ने उन पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया, लेकिन थानाधिकारी व सहयोगी पुलिस जाब्ता ने बहादुरी का परिचय देते हुए सुनील को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है. सुनिल पांचाल थाना विज्ञाननगर के हत्या के प्रकरण में सजायाफ्ता मुलजिम है और महावीरनगर के जानलेवा चाकूबाजी के प्रकरण में फरार चल रहा है.

कोटा. जिले में आनंदपुरा थाना इलाके के गोबरिया बावड़ी में हिस्ट्रीशीटर जीतू टेंशन के मर्डर मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलग- अलग टीमें गठित की गई, जिनके प्रयास से हिस्ट्रीशीटर जीतू टेन्शन के हत्या में शामिल आरोपी चौथमल और राजा शर्मा उर्फ गोलू को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पढ़ें: झुंझुनू: अवैध डीजल परिवहन के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1720 लीटर अवैध डीजल जब्त

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी लगातार सुनील पांचाल के साथ मिलकर जीतू टेन्शन का पीछा कर रहे थे और जीतू टेन्शन की मौजूदगी का पता सुनील को बता रहे थे. वारदात के दिन भी सुनिल चौथमल के पास रूका हुआ था. सुनील ने चौथमल और राजा को जीतू टेन्शन का पता करने के लिए लगा रखा था. जीतू टेन्शन के अपने घर से बाहर निकलते ही इसकी सूचना राजा शर्मा और चौथमल ने सुनील को दी.

पुलिस के मुताबिक सुनील पांचाल ने मौके पर आकर जीतु टेन्शन की गोली मारकर हत्या कर दी और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस के अनुसार सुनील पांचाल ने चौथमल और राजा को अपने साथ इसलिए मिलाया, क्योंकि सुनिल पांचाल महावीरनगर थाना के जानलेवा चाकूबाजी के प्रकरण में फरार था वौर जीतू टेन्शन की लगातार रेकी करने के दौरान स्वयं के पकड़े जाने का डर था.

पढ़ें: बारां: छबड़ा में ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने 3 घंटे में किया खुलासा, मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने सुनील पांचाल की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें जिले से बाहर कोटा ग्रामीण व मध्यप्रदेश में थी. तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से सुनिल पाचाल की मौजूदगी का पता लगा, जिस पर पहले से ही बदमाश के पूर्व के ठिकानों पर मौजूद टीम लगातार सुनील पांचाल का पीछा करती रही. बदमाश सुनील लालसोट से नागल राजावतान की तरफ आ रहा था. इस पर थाना नागल राजावतान ने कोटा पुलिस के लिए आगे नाकाबन्दी की. नाकाबन्दी में पुलिस जाब्ता ने संदिग्ध वाहन के आने पर अभियुक्त को रोका तो सुनील पांचाल ने उन पर फायर कर जानलेवा हमला कर दिया, लेकिन थानाधिकारी व सहयोगी पुलिस जाब्ता ने बहादुरी का परिचय देते हुए सुनील को हिरासत में लेने में सफलता हासिल की है. सुनिल पांचाल थाना विज्ञाननगर के हत्या के प्रकरण में सजायाफ्ता मुलजिम है और महावीरनगर के जानलेवा चाकूबाजी के प्रकरण में फरार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.