ETV Bharat / city

कोटा-पटना ट्रेन : सर्दियों में होने वाली लेटलतीफी से परेशान रेलवे, अब बदलेगा रुट..सप्ताह में एक दिन निरस्त भी करेगा - Kota Patna Passenger Rail

कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन की लेटलतीफी काफी चर्चित रही है. यह ट्रेन घंटों देरी से ही अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती रही है. साथ ही यात्रियों को इसका काफी खामियाजा उठाना पड़ा है. रेलवे अधिकारी भी इसके लेटलतीफी से परेशान रहते हैं. ऐसे में 3 महीने के लिए इसके रूट को बदल दिया गया है. सप्ताह में एक दिन रद्द करने का निर्णय भी लिया है.

कोटा-पटना ट्रेन रूट बदला
कोटा-पटना ट्रेन रूट बदला
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:20 PM IST

कोटा. सर्दियों में कोहरे के चलते कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन की लेटलतीफी काफी चर्चित रही है. यह ट्रेन घंटों देरी से ही अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती रही है. साथ ही यात्रियों को इसका काफी खामियाजा उठाना पड़ा है.

रेलवे अधिकारी भी इसके लेटलतीफी से परेशान रहते हैं. रेलवे ने अब एहतियात बरतते हुए ट्रेन को सप्ताह में 1 दिन निरस्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही इसे दिसंबर महीने से फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलाने की बात कही है. कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 03239 पटना कोटा स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर 2021 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक हर शुक्रवार को निरस्त रहेगी.

इसी तरह से कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03240 भी 4 दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक हर शनिवार को रदद् रखी जाएगी. इसके अलावा ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 की अवधि में कोटा पटना कोटा स्पेशल ट्रेन कानपुर-इटावा-आगरा कैंट-मथुरा- भरतपुर के रूट की जगह बदले रूट से चलेगी. ट्रेन को परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज- मथुरा-अचनेरा-भरतपुर होकर चलाया जाएगा.

पढ़ें- डूंगरपुर: हवाला के 30 लाख रुपए की राशि के साथ युवक गिरफ्तार

सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का यह कहना है कि पटना कोटा ट्रेन कोहरा प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजरती है. जिसका प्रभाव इस गाड़ी की लेट हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह नए रूट को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

कोटा. सर्दियों में कोहरे के चलते कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन की लेटलतीफी काफी चर्चित रही है. यह ट्रेन घंटों देरी से ही अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचती रही है. साथ ही यात्रियों को इसका काफी खामियाजा उठाना पड़ा है.

रेलवे अधिकारी भी इसके लेटलतीफी से परेशान रहते हैं. रेलवे ने अब एहतियात बरतते हुए ट्रेन को सप्ताह में 1 दिन निरस्त करने का निर्णय लिया है. साथ ही इसे दिसंबर महीने से फरवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलाने की बात कही है. कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 03239 पटना कोटा स्पेशल ट्रेन 3 दिसंबर 2021 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक हर शुक्रवार को निरस्त रहेगी.

इसी तरह से कोटा से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 03240 भी 4 दिसंबर 2021 से 26 फरवरी 2022 तक हर शनिवार को रदद् रखी जाएगी. इसके अलावा ट्रेन 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 की अवधि में कोटा पटना कोटा स्पेशल ट्रेन कानपुर-इटावा-आगरा कैंट-मथुरा- भरतपुर के रूट की जगह बदले रूट से चलेगी. ट्रेन को परिवर्तित मार्ग कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज- मथुरा-अचनेरा-भरतपुर होकर चलाया जाएगा.

पढ़ें- डूंगरपुर: हवाला के 30 लाख रुपए की राशि के साथ युवक गिरफ्तार

सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल का यह कहना है कि पटना कोटा ट्रेन कोहरा प्रभावित क्षेत्र से होकर गुजरती है. जिसका प्रभाव इस गाड़ी की लेट हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह नए रूट को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.