कोटा. आर्थिक तंगी से परेशान आकर बुधवार को एक युवक ने आत्महत्या की नियत से नयापुरा पुलिया से चम्बल नदी में छलांग लगा दी. कुन्हाड़ी थाने में तैनात चालक चेतराम चौधरी ने समय पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को पानी से बाहर निकाल उसकी जान बचाई. युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
कुन्हाड़ी थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल चेतराम चौधरी ने बताया, बालिता में ड्यूटी के दौरान नयापुरा चंबल पुलिया से एक युवक के नदी में कूदने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो छोटी पुलिया पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी. नदी में चारा और कंजी व गंदगी होने से कोई भी युवक को बचाने के लिए पानी में नहीं उतर रहा था, जिसको देखते हुए खुद नदी में उतरने का निर्णय लिया. पानी में रास्ता बनाते हुए युवक तक पहुंचा और उसे कंधे पर उठाकर पानी से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: छात्रा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर दी जान, कारणों का खुलासा नहीं
युवक की शिनाख्त डडवाडा निवासी मोहित पुत्र खेमराज के रूप में हुई, जो आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था. पुलिया से कूदने के कारण युवक को चोटे आई, जिससे उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है.