कोटा. कांग्रेस पार्टी ने आज शहर में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया है. बड़ी संख्या में ट्रैक्टर इसमें शामिल होने के लिए अलग-अलग इलाकों से आए. आज पूरे ट्रैफिक का प्लान शहर के ट्रैफिक पुलिस में बदल दिया है और बूंदी रोड पर तालेड़ा और बड़गांव की तरफ से 200 से ज्यादा ट्रैक्टर आए हैं. इनका नेतृत्व कांग्रेस के नेता अमित धारीवाल ने किया. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि 1000 से ज्यादा ट्रैक्टर इस रैली में शामिल हुआ है.
हालांकि 12 बजे का रैली का टाइम था, लेकिन यह देरी से शुरू हुई. अलग-अलग इलाकों से ट्रैक्टर इसमें शामिल हुआ है. कुछ ट्रैक्टर झालावाड़ रोड से आए हैं. इसके अलावा कैथून इलाके से भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर नईमुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में पहुंच रहे हैं. इसके अलावा अनंतपुरा और नयागांव से भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर रैली में शामिल होने पहुंच रहे हैं. बारां रोड से भी आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- चूरू में गैंगवार: बीजेपी नेताओं ने कहा- राजस्थान में कानून का नहीं खनन, बजरी, शराब और भू माफिया का राज है
इसके अलावा भदाना और रंगपुर से भी ट्रैक्टर रैली में आ रहे हैं, जो कि शहर के स्टेशन रोड, डीसीएम रोड झालावाड़ रोड रावतभाटा रोड सभी पर ट्रैक्टर नजर आ रहे हैं. इस रैली को संबोधित करने के लिए यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और विधायक भरत सिंह पहुंचने वाले थे. हालांकि भरत सिंह ने निजी कारणों से रैली में नहीं पहुंचेंगे. वे शहर के बाहर गए हुए हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल इस रैली को संबोधित करेंगे. इनको देखते हुए शहर पुलिस ने पूरा प्लान बदल दिया है.