ETV Bharat / city

कोटा में जिला प्रमुख और प्रधान की घमासान : भाजपा के मुकेश, कांग्रेस की गीता के बीच मुकाबला - कोटा जिला परिषद चुनाव

कोटा जिला परिषद चुनाव (Kota district chief election ) में भाजपा के 13 और कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में चुनाव के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने वाले मुकेश वर्मा को आगे किया है. वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से एससी वर्ग से एकमात्र उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से जीत कर आई गीता मेघवाल हैं. ऐसे में उन्हें ही उम्मीदवार बनाया गया है.

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 10:54 PM IST

कोटा. पंचायत राज के चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव पूरा हो गया है. ऐसे में अब जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होना है. इसके लिए 23 दिसंबर को पूरे दिन प्रक्रिया चलेगी, जिसमें नामांकन से लेकर मतगणना तक होगी और जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा.

भारतीय जनता पार्टी को कोटा जिले में बहुमत मिला. यहां पर भाजपा के 13 और कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में चुनाव के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने वाले मुकेश वर्मा को आगे किया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एससी वर्ग से एकमात्र उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से जीत कर आई गीता मेघवाल हैं. ऐसे में उन्हें ही उम्मीदवार बनाया गया है. मुकेश वर्मा जहां पर एमबीएस अस्पताल में एलडीसी के पद पर संविदा पर कार्यरत हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गीता मेघवाल पेशे से लॉयर हैं. उन्होंने एलएलबी किया हुआ है. साथ ही उनके पति सत्यनारायण भी लॉयर हैं. अगर तोड़फोड़ नहीं होती है, तो मुकेश वर्मा का भाजपा का बहुमत होने से जिला प्रमुख बनना तय है. मुकेश वर्मा के अलावा एससी वर्ग से चार अन्य प्रत्याशी भी जीते थे, जिनमें वार्ड नंबर 9 से रेणु ,12 से मुकेश मेघवाल, 17 से तेजमल आर्य और 22 सिर्फ राजनीता शामिल हैं. कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा का कहना है कि सभी जगह पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी, केवल रामगंजमंडी में प्रत्याशी नहीं होगा.

लाडपुरा में नईमुद्दीन गुड्डू कांग्रेस से बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

जिले की पांच पंचायत समितियों में लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस का बहुमत है. यहां पर कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि तीन बीजेपी और दो निर्दलीय हैं. ऐसे में यहां से कांग्रेस में नईमुद्दीन गुड्डू को ही आगे किया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं की है.

सांगोद में जयवीर सिंह और कुशल पाल के बीच मुकाबला

सांगोद पंचायत समिति में कांग्रेस के छह सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 13 सदस्य जीते हैं. ऐसे में भाजपा बहुमत में है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं को प्रधान पद पर बीजेपी उतार रही है. जबकि कांग्रेस की तरफ से कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा दावेदारी जताएंगे. यहां पर तोड़फोड़ नहीं होने की स्थिति में जयवीर सिंह अमृतकुआं का प्रधान बनना तय हैं.

सुल्तानपुर में कृष्णा शर्मा और ममता नंदवाना के बीच मुकाबला

सुल्तानपुर पंचायत समिति में भाजपा को यहां पर 9 सीटें मिली है. कांग्रेसी यहां पर 6 पर है. जबकि दो निर्दलीय हैं. बहुमत का आंकड़ा 9 है, जो कि बीजेपी के पास है. ऐसे में यहां से भाजपा ने कृष्णा शर्मा को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने ममता नंदवाना पर दांव खेला है.

इटावा और खैराबाद में अभी तय नहीं

इटावा में कांग्रेस पार्टी ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा 7 पर रही है. जबकि दो निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में 17 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 9 पर है. निर्दलीय प्रत्याशी ही सत्ता की चाबी हाथ में लिए हैं. कांग्रेस यहां पर हजारी लाल मीणा पर दांव खेल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी अभी तक प्रत्याशी घोषणा नहीं कर पाई है. वहां पर भाजपा की तरफ से रिंकू मीणा हो सकते हैं या फिर भाजपा बहुमत से दूर होने के चलते निर्दलीय चेतन पटेल पर भी दांव खेल सकती हैं. खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा के 14 सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि 9 कांग्रेस के हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही यहां पर पत्ते नहीं खोले हैं.

जयपुर में शहर महिला मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा

जयपुर. भाजपा के अग्रिम मोर्चा के संगठनात्मक विस्तार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा जयपुर शहर महिला मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा (Jaipur BJP Mahila Morcha Announcement) हुई. मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने आम सहमति से अपने कार्यकारिणी का ऐलान किया.

जयपुर शहर महिला मोर्चा कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष सहित कुल 22 पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की स्वीकृति से की गई इस घोषणा के दौरान मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग भी मौजूद रहे. जारी की गई सूची में उपाध्यक्ष के 7 पदों पर पूनम लाडला,रेखा सैन,अनीता यादव,हेमलता पारीक, विमल कंवर, पूनम तिलक, नीलम पारीक को जिम्मेदार दी गई है.

इसी तरह अमरावती शर्मा और नवरत्न देवी छिपा को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अनीता सिसोदिया, रजनी पांडे, प्रेम यादव, अंजना सैन, अलका खंडेलवाल और हेमलता चौहान को शहर मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कोषाध्यक्ष के 1 पद पर ज्योति तोतला को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीलम खंडेलवाल कार्यालय मंत्री और पल्लवी शर्मा सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभालेंगी.

कोटा. पंचायत राज के चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव पूरा हो गया है. ऐसे में अब जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होना है. इसके लिए 23 दिसंबर को पूरे दिन प्रक्रिया चलेगी, जिसमें नामांकन से लेकर मतगणना तक होगी और जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा.

भारतीय जनता पार्टी को कोटा जिले में बहुमत मिला. यहां पर भाजपा के 13 और कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में चुनाव के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने वाले मुकेश वर्मा को आगे किया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एससी वर्ग से एकमात्र उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से जीत कर आई गीता मेघवाल हैं. ऐसे में उन्हें ही उम्मीदवार बनाया गया है. मुकेश वर्मा जहां पर एमबीएस अस्पताल में एलडीसी के पद पर संविदा पर कार्यरत हैं.

दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गीता मेघवाल पेशे से लॉयर हैं. उन्होंने एलएलबी किया हुआ है. साथ ही उनके पति सत्यनारायण भी लॉयर हैं. अगर तोड़फोड़ नहीं होती है, तो मुकेश वर्मा का भाजपा का बहुमत होने से जिला प्रमुख बनना तय है. मुकेश वर्मा के अलावा एससी वर्ग से चार अन्य प्रत्याशी भी जीते थे, जिनमें वार्ड नंबर 9 से रेणु ,12 से मुकेश मेघवाल, 17 से तेजमल आर्य और 22 सिर्फ राजनीता शामिल हैं. कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा का कहना है कि सभी जगह पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी, केवल रामगंजमंडी में प्रत्याशी नहीं होगा.

लाडपुरा में नईमुद्दीन गुड्डू कांग्रेस से बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

जिले की पांच पंचायत समितियों में लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस का बहुमत है. यहां पर कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि तीन बीजेपी और दो निर्दलीय हैं. ऐसे में यहां से कांग्रेस में नईमुद्दीन गुड्डू को ही आगे किया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं की है.

सांगोद में जयवीर सिंह और कुशल पाल के बीच मुकाबला

सांगोद पंचायत समिति में कांग्रेस के छह सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 13 सदस्य जीते हैं. ऐसे में भाजपा बहुमत में है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं को प्रधान पद पर बीजेपी उतार रही है. जबकि कांग्रेस की तरफ से कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा दावेदारी जताएंगे. यहां पर तोड़फोड़ नहीं होने की स्थिति में जयवीर सिंह अमृतकुआं का प्रधान बनना तय हैं.

सुल्तानपुर में कृष्णा शर्मा और ममता नंदवाना के बीच मुकाबला

सुल्तानपुर पंचायत समिति में भाजपा को यहां पर 9 सीटें मिली है. कांग्रेसी यहां पर 6 पर है. जबकि दो निर्दलीय हैं. बहुमत का आंकड़ा 9 है, जो कि बीजेपी के पास है. ऐसे में यहां से भाजपा ने कृष्णा शर्मा को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने ममता नंदवाना पर दांव खेला है.

इटावा और खैराबाद में अभी तय नहीं

इटावा में कांग्रेस पार्टी ने 8 सीटें जीती हैं, जबकि भाजपा 7 पर रही है. जबकि दो निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में 17 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 9 पर है. निर्दलीय प्रत्याशी ही सत्ता की चाबी हाथ में लिए हैं. कांग्रेस यहां पर हजारी लाल मीणा पर दांव खेल रही है. जबकि भारतीय जनता पार्टी अभी तक प्रत्याशी घोषणा नहीं कर पाई है. वहां पर भाजपा की तरफ से रिंकू मीणा हो सकते हैं या फिर भाजपा बहुमत से दूर होने के चलते निर्दलीय चेतन पटेल पर भी दांव खेल सकती हैं. खैराबाद पंचायत समिति में भाजपा के 14 सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि 9 कांग्रेस के हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही यहां पर पत्ते नहीं खोले हैं.

जयपुर में शहर महिला मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा

जयपुर. भाजपा के अग्रिम मोर्चा के संगठनात्मक विस्तार का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में भाजपा जयपुर शहर महिला मोर्चा पदाधिकारियों की घोषणा (Jaipur BJP Mahila Morcha Announcement) हुई. मोर्चा जयपुर शहर अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी ने आम सहमति से अपने कार्यकारिणी का ऐलान किया.

जयपुर शहर महिला मोर्चा कार्यकारिणी में सात उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष सहित कुल 22 पदाधिकारियों की घोषणा की गई. जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा की स्वीकृति से की गई इस घोषणा के दौरान मोर्चे की प्रदेश उपाध्यक्ष जयश्री गर्ग भी मौजूद रहे. जारी की गई सूची में उपाध्यक्ष के 7 पदों पर पूनम लाडला,रेखा सैन,अनीता यादव,हेमलता पारीक, विमल कंवर, पूनम तिलक, नीलम पारीक को जिम्मेदार दी गई है.

इसी तरह अमरावती शर्मा और नवरत्न देवी छिपा को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसी तरह अनीता सिसोदिया, रजनी पांडे, प्रेम यादव, अंजना सैन, अलका खंडेलवाल और हेमलता चौहान को शहर मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं कोषाध्यक्ष के 1 पद पर ज्योति तोतला को जिम्मेदारी सौंपी गई है. नीलम खंडेलवाल कार्यालय मंत्री और पल्लवी शर्मा सोशल मीडिया की जिम्मेदारी संभालेंगी.

Last Updated : Dec 22, 2021, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.