ETV Bharat / city

कोटा: संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हाईवे से उठाया, जांच करवाई तो आया कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 6:50 PM IST

कोटा में शुक्रवार शाम की जारी सूची में 4 नए मरीज सामने आए हैं. इस सूची में 44 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है, जिसे कोटा ग्रामीण पुलिस एक टोल के नजदीक से लेकर आई थी. इस व्यक्ति की जांच करवाई गई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिला था.

संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हाइवे से उठाया, COVID-19
संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हाइवे से उठाया

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 144 पर पहुंच गई है. शुक्रवार शाम जारी की गई सूची में 4 नए मरीज सामने आए हैं. इस सूची में 44 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है, जिसे कोटा ग्रामीण पुलिस एक टोल के नजदीक से लेकर आई थी. इस व्यक्ति की जांच करवाई गई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति टोल टैक्स से 500 मीटर दूर एक ढाबे के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिला था.

सीमलिया थाना एसएचओ रामपाल व्यास के अनुसार उन्हें यह व्यक्ति एक टोल के नजदीक संदिग्ध स्थिति में मिला था. जब इस से जानकारी ली गई, तो इसने नाम पता नहीं बताया. साथ ही गलत जानकारी दी. ऐसे में इसकी स्क्रीनिंग सीमलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाई गई और संदिग्ध मिलने पर वहां के चिकित्सकों ने कोटा से एंबुलेंस मंगवा कर इसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भेज दिया. जहां पर इसका नमूना लिया गया और यह व्यक्ति शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें- Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

बता दें कि कोटा में शुक्रवार को दिन भर में 22 रोगी अब तक सामने आए हैं. इनमें भीमगंजमंडी के थाने के पास एक 49 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है.

अब ग्रामीण इलाके में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण

कोटा शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 21 मरीज सामने आ चुके हैं जो कि कोटा के ग्रामीण इलाके के हैं. सबसे पहले 2 श्रमिक पॉजिटिव आए और यह क्रम बढ़ता हुआ अब 18 श्रमिकों तक पहुंच गया है. इसके अलावा एक ग्रामीण पुलिस में काम करने वाला जवान भी पॉजिटिव आ गया है. ऐसे में रामगंजमंडी इलाके में 19 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. साथ ही एक रेलवे कार्मिक जो कि 1 महीने से घर पर आइसोलेशन में था वह भी पॉजिटिव सामने आ गया है.

कोटा. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 144 पर पहुंच गई है. शुक्रवार शाम जारी की गई सूची में 4 नए मरीज सामने आए हैं. इस सूची में 44 वर्षीय एक व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है, जिसे कोटा ग्रामीण पुलिस एक टोल के नजदीक से लेकर आई थी. इस व्यक्ति की जांच करवाई गई जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति टोल टैक्स से 500 मीटर दूर एक ढाबे के पास संदिग्ध अवस्था में पुलिस को मिला था.

सीमलिया थाना एसएचओ रामपाल व्यास के अनुसार उन्हें यह व्यक्ति एक टोल के नजदीक संदिग्ध स्थिति में मिला था. जब इस से जानकारी ली गई, तो इसने नाम पता नहीं बताया. साथ ही गलत जानकारी दी. ऐसे में इसकी स्क्रीनिंग सीमलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाई गई और संदिग्ध मिलने पर वहां के चिकित्सकों ने कोटा से एंबुलेंस मंगवा कर इसे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भेज दिया. जहां पर इसका नमूना लिया गया और यह व्यक्ति शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया.

पढ़ें- Exclusive: अब कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में आमजन को इलाज मुहैया करवाएगी OPD वैन

बता दें कि कोटा में शुक्रवार को दिन भर में 22 रोगी अब तक सामने आए हैं. इनमें भीमगंजमंडी के थाने के पास एक 49 वर्षीय महिला और 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है.

अब ग्रामीण इलाके में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण

कोटा शहर के साथ अब ग्रामीण इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 21 मरीज सामने आ चुके हैं जो कि कोटा के ग्रामीण इलाके के हैं. सबसे पहले 2 श्रमिक पॉजिटिव आए और यह क्रम बढ़ता हुआ अब 18 श्रमिकों तक पहुंच गया है. इसके अलावा एक ग्रामीण पुलिस में काम करने वाला जवान भी पॉजिटिव आ गया है. ऐसे में रामगंजमंडी इलाके में 19 मरीज अब तक सामने आ चुके हैं. साथ ही एक रेलवे कार्मिक जो कि 1 महीने से घर पर आइसोलेशन में था वह भी पॉजिटिव सामने आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.