जयपुर. प्रदेश में मंगलवार को 73 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2335 हो चुकी है. तो वहीं मंगलवार को कोटा में एक मरीज की मौत हुई इस बीमारी के चलते हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 51 हो चुका है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 11 मामले अजमेर, 2 धौलपुर, 23 जयपुर, 14 जोधपुर, 19 कोटा, एक सीकर और 3 मामले टोंक जिले से देखने को मिले हैं. वहीं, मौत का कुल आंकड़ा 51 हो गया है.
पढ़ें- जयपुरः जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आ रहे भामाशाह, हर दिन 300 लोगों को खिला रहे खाना
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 135, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 62, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 110, भीलवाड़ा से 35, बीकानेर से 37, चूरू से 14, दौसा से 21, धौलपुर से 7, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 856, जैसलमेर से 35, झालावाड़ से 40, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 389, करौली से 3, कोटा से 184, नागौर से 116, पाली से 3, प्रतापगढ़ से 2, सवाई माधोपुर से 8, सीकर से 6, टोंक से 126, उदयपुर से 6, चित्तौड़गढ़ से 8 और राजसमंद से 1 मामला अब तक देखने को मिला है.
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 92 हजार 506 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 85 हजार 834 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4337 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 768 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जिसके बाद 584 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 51 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है.