कोटा. देशभर में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया अपने टोल प्लाजा से ई-मनी वसूलने की कवायद में जुटी है. इसी बीच कोटा से झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर कोटा दरा के बीच बने नए फोरलेन मार्ग पर भी नया टोल प्लाजा मंडाना में स्थापित हो चुका है. जहां पर 26 तारीख की रात 12 बजे के बाद से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके तहत कार व जीप को एक बार जाने के लिए 50 रुपए का टोल चुकाना पड़ेगा.
जानकारी के अनुसार कोटा दरा हाईवे का निर्माण पीडब्ल्यूडी के नेशनल हाईवे डिवीजन ने करवाया है और उनकी तरफ से एनएचएआई के अधिकारियों को काम पूरा होने का प्रमाण पत्र दे दिया गया है. इसके आधार पर यहां टोल वसूली शुरू की जा रही है. एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोटा से दरा के बीच में 618 करोड़ रुपए में सड़क तैयार की गई. जिस पर टोल वसूली 26 तारीख की रात 12 बजे के बाद से शुरू हो जाएगी. टोल कलेक्शन के लिए मैसर्स नूर मोहम्मद को उन्हें 1 दिन के 7 लाख 57 हजार रुपए एनएचएआई को जमा कराने होंगे.
यह भी पढ़ें : 1 दिसंबर से सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग होगा अनिवार्य...जल्द बनवा लें नहीं तो उठाने पड़ सकते हैं ये नुकसान
एनएचएआई के नियमों के मुताबिक जब तक निर्माण की लागत के बराबर टोल वसूली नहीं हो जाती है, तब तक दरें यथावत रहती है और उसके बाद दरें 40 फीसदी कम हो जाती है. इस सड़क का निर्माण 618 करोड़ रुपए की लागत से हुआ है. ऐसे में सालाना करीब 27 लाख रुपए टोल वसूलीकर्ता एनएचएआई को जमा कराएगा. करीब 22 साल में ये निर्माण लागत वसूल हो पाएगी. उसके बाद ही टोल टैक्स की दरें 40 फीसदी कम हो जाएगी.
37 किमी के बराबर वसूला जाएगा टोल टैक्स
एनएचएआई के नियमों के मुताबिक सड़क में कोई बड़ा स्ट्रक्चर आने या बाईपास पर अलग टोल वसूलने का प्रावधान है. ऐसे में 34 किलोमीटर सड़क पर 37 किलोमीटर के बराबर टोल वसूला जाएगा. जिसमें करीब 26 किलोमीटर की सड़क, 8 किलोमीटर का बाईपास और करीब 300 मीटर पुल और ओवरब्रिज हैं. इसके लिए 10 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है.
यह चुकानी होगी टोल टैक्स राशि
वाहन - एक तरफ का टोल - दोनों तरफ का टोल
- कार और जीप - 50 - 70
- हल्के वाणिज्यिक वाहन या मिनी बस - 75 - 115
- ट्रक और बस - 160 - 245
- तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहन - 175 - 265
- चार से छह एक्सल वाहन - 255 - 380
- सात या इससे अधिक एक्सल के वाहन - 310 - 465