कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का तीसरा सत्र मंगलवार को हो गया. देशभर में करीब 7 लाख से ज्यादा बच्चों ने 4 दिन चली इस परीक्षा में भाग लिया है. हर बार परीक्षा समाप्ति के एक-दो दिनों में ही रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और प्रोविजनल उत्तर तालिका जारी हो जाती है, लेकिन इस बार विद्यार्थियों को इसके लिए इंतजार करना होगा और उसमें देरी भी हो सकती है.
पढ़ेंः माकन राजस्थान में पायलट दिल्ली में, रायशुमारी से पहले अंदरखाने उठ रहा नाराजगी का 'बुलबुला'
इस रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट और आंसर के जरिए ही विद्यार्थी अपने सही और गलत प्रश्नों का आकलन कर लेता है. साथ ही इन्हीं के जरिए प्रश्नों को लेकर आपत्तियां भी सामने आती है. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया भारी बारिश और भूस्खलन के कारण महाराष्ट्र के 7 शहरों में जेईई मेन परीक्षा में 25 और 27 जुलाई को सम्मिलित नहीं हो सके.
विद्यार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और मौका दिया जाना है. महाराष्ट्र के इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की समाप्ति के बाद ही रिकॉर्डेड रेस्पांस शीट्स और प्रोविजनल उत्तर तालिकाएं जारी की जाएंगी. देव शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के चारों दिनों के प्रश्नपत्र 11वीं और 12वीं की विषय वस्तु की दृष्टि से संतुलित कहे जा सकते हैं.
एमसीक्यू आधारित, कॉलम मैचिंग, असर्शन रीजन और ट्रू एंड फॉल्स सभी कैटेगरी के प्रश्न पूछे गए हैं. तीसरे चरण में फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्नपत्र लंबे और कठिन भी नहीं थे. गणित के सभी प्रश्न-पत्र हमेशा की तरह लंबे तो थे, लेकिन इस बार थोड़े आसान जरूर थे.
कोटा के निजी कोचिंग के निदेशक नितिन विजय के अंतिम दिन हुई जेईई मेन परीक्षा के पेपर का एनालिसिस करते हुए बताया कि में फिजिक्स से सेमी-कंडक्टर से 2 प्रश्न थे. भौतिकी में कैपेसिटर से अधिक प्रश्न थे.
इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, मैग्नेटिज्म, करंट इलेक्ट्रिसिटी, एसी सर्किट और अन्य से प्रश्न पूछे गए थे. भौतिकी अनुभाग अच्छी तरह से संतुलित था और एनसीईआरटी से प्रश्न पूछे गए थे. जबकि गणित में स्टूडेंट्स को थोड़ा मुश्किल आई और समय भी ज्यादा लगा. इसमें कैलकुलस और बीजगणित, वैक्टर, मैट्रिक्स, संभाव्यता, 3 डी ज्यामिति, बीजगणित में जटिल संख्या और अन्य से थे. जबकि रसायन विज्ञान आंशिक रूप से एनसीईआरटी आधारित था.
पढ़ेंः 'संकट' के समय याद आया घोषणा पत्र, CM गहलोत ने बुलाई सभी विभागों की बैठक
केमिस्ट्री सेक्शन में फिजिकल केमिस्ट्री का वेटेज अच्छा है. हैरानी की बात यह है कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में अन्य पारियों की तुलना में कम प्रश्न थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोटा के कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि जेईई मेन 2021 के तीसरे सत्र में कोटा में 6,855 विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठना था, लेकिन चारों दिन 1370 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. ऐसे में कोटा के 3 सेंटरों पर 5,485 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है.