कोटा. शादी विवाह (Theft in Wedding Ceremony) के सीजन में मैरिज गार्डन में चोर उचक्के भी प्रवेश कर जाते हैं. इस दौरान वे शादी समारोह में महिलाओं के बैग और पर्स नजरें बचाकर चुरा लेते हैं और लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर जाते हैं. ऐसी घटना कोटा में भी हुई थी, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार (Women Arrested) कर लिया है, जो कि चंद मिनटों में 5 लाख रुपए से ज्यादा रुपए की चोरी को अंजाम देकर विवाह समारोह से फुर्र हो गई थी.
महावीर नगर थाना एसएचओ कलावती चौधरी ने बताया कि उन्हें 18 नवंबर को अलवर जिले के भिवाड़ी के ततारपुर निवासी रश्मि गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मंगलेश्वरी गार्डन में 16 नवंबर को विवाह समारोह में शामिल हुई थी. जहां पर उसके चचेरे भाई रोहित की शादी थी. बारात के स्वागत के दौरान उसका बैग कोई महिला काटकर फरार हो गई. उस महिला के हाथ में एक बच्चा भी है.
यह पूरी घटना वहां पर शादी में हो रही वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हो गई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसने पुलिस को पेश की. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू करते हुए कुन्हाड़ी बापू बस्ती निवासी पूनम बावरी को गिरफ्तार किया है.
आरोपी पूनम बावरी से चोरी किए गई लाखों रुपए की सामग्री भी बरामद कर ली है, जिसमें दो सोने की चेन, लॉकेट, कान के झुमके, अंगूठी और 18 हजार रुपए नकद शामिल है. पुलिस का कहना है कि इस महिला से पूछताछ जारी है, अन्य और वारदातों के बारे में भी खुलासा हो सकता है. आरोपी महिला के साथ अन्य कौन लोग वारदातों में शामिल रहते हैं, उनके बारे में भी पड़ताल होगी.