कोटा. रामगंजमंडी-भोपाल नई रेलवे लाइन पर चोरी की घटना सामने आई है. रेलवे के झालरापाटन-जूनाखेड़ा स्टेशनों के बीच 25 हजार वोल्ट की चालू लाइन से चोर, बिजली के तार (ओएचई) काट कर ले गए. चोर यहां करीब एक किलोमीटर क्षेत्र के ऊपर और नीचे लगे दोनों तार चुरा ले गए. तांबे के इन तारों का मूल्य करीब 10 लाख रुपए है. घटना का पता गांव वालों के मामले की जानकारी देने के बाद रामगंजमंडी को मिली. चोरी की सूचना मिलते ही कोटा से लेकर जबलपुर मुख्यालय तक हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सीन' के दाम तय किए, जानें कितने चुकाने होंगे आपको
घटना के बाद कोटा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त विजय प्रकाश ने मौका मुआयना किया और मामला दर्ज करने के आदेश दिए. इसके बाद रामगंजमंडी आरपीएफ ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. अधिकारियों के अनुसार झालावाड़ से जूनाखेड़ा तक करीब 20 किलोमीटर का यह रेल खंड सुना पड़ा है. इस रेलखंड पर स्टाफ की नियुक्ति भी नहीं की गई है. स्टेशनों पर केवल कुछ पॉइंट्समैन ही लगाए गए हैं. कर्मचारी नहीं होने से यह रेल खंड लावारिस पड़ा है. कर्मचारियों के नहीं होने से यहां छोटे-मोटी चोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं.
आरपीएफ आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जताई नाराजगी
बिजली के तार चोरी के मामले में पश्चिम-मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (आईजी) प्रदीप कुमार गुप्ता ने बिजली तार चोरी के घटनास्थल का निरीक्षण किया. आरपीएफ की प्रारंभिक जांच के अनुसार चोरी के समय बिजली के तारों में 25 हजार वोल्ट का करंट था. चोरों ने पहले बिजली सप्लाई बंद कर तारों को काटा. बता दें, तारों में बिजली सप्लाई बंद होते ही मामले की सूचना तुरंत कोटा कंट्रोल को मिल जाती है, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. चोरी का पता भी गांव वालों से चला. इ