ETV Bharat / city

कोटा: कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम हुई बेहोश, भीषण गर्मी में पीपीई किट से आई समस्या - Kota News

कोटा के छावनी इलाके में कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंचे 2 चिकित्साकर्मी बेहोश हो गए. कार्मिकों का कहना है कि पीपीई किट बदले गए हैं, इसलिए उन्हें यह समस्या हुई है.

Ppe kit problem,  Kota News
कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम हुई बेहोश
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 4:55 AM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग पर पूरा जोर लगाए हुए हैं. पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सैंपलिंग लिया जा रहा है. छावनी इलाके के मोती महाराज मंदिर के आसपास एक टीम सैंपल लेने पहुंची थी. इस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन शामिल थे. टीम पीपीई किट पहनकर नमूने ले रही थी कि गर्मी ज्यादा होने के कारण पीपीई किट से स्टाफ को परेशानी होने लगी और 2 चिकित्साकर्मी बेहोश भी हो गए.

कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम हुई बेहोश

जानकारी के अनुसार सैंपल कलेक्शन टीम में लैब टेक्नीशियन हितेंद्र वर्मा, घृतरांची शर्मा, नर्सिंग कर्मी जसवंत गोस्वामी और अशोक मीणा छावनी इलाके में कोरोना वायरस के नमूने एकत्रित करने पहुंचे थे. यह लोग नमूने ले ही रहे थे कि पीपीई किट से सैंपल कलेक्शन टीम के जितेंद्र वर्मा और घृतरांची शर्मा को दिक्कत होने लगी. कुछ ही देर में दोनों गस खाकर गिर गए.

पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के कारण अन्य चिकित्साकर्मियों ने उन्हें तुरंत संभाला. हालांकि दोनों बेहोश हो गए. उसके बाद साथी कंपाउंडरों ने उन्हें पानी और ग्लूकोज उपलब्ध करवाया. इसके बाद दोनों खड़े हो पाए. वहीं, बेहोश होने वाले कार्मिकों का कहना है कि पीपीई किट बदले गए हैं, इसलिए उन्हें आज यह समस्या हुई है.

कार्मिकों का कहना है कि इसके पहले जो पीपीई किट थे उनमें इस तरह की समस्या सामने नहीं आ रही थी. नए पीपीई किट जो चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में आए हैं, उनके घटिया होने की शिकायत भी स्टाफ ने अधिकारियों को की है. इसके बाद नए पीपीई किट जारी करने की बात भी सामने आ रही है.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सैंपलिंग पर पूरा जोर लगाए हुए हैं. पूरे शहर के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सैंपलिंग लिया जा रहा है. छावनी इलाके के मोती महाराज मंदिर के आसपास एक टीम सैंपल लेने पहुंची थी. इस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और लैब टेक्नीशियन शामिल थे. टीम पीपीई किट पहनकर नमूने ले रही थी कि गर्मी ज्यादा होने के कारण पीपीई किट से स्टाफ को परेशानी होने लगी और 2 चिकित्साकर्मी बेहोश भी हो गए.

कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम हुई बेहोश

जानकारी के अनुसार सैंपल कलेक्शन टीम में लैब टेक्नीशियन हितेंद्र वर्मा, घृतरांची शर्मा, नर्सिंग कर्मी जसवंत गोस्वामी और अशोक मीणा छावनी इलाके में कोरोना वायरस के नमूने एकत्रित करने पहुंचे थे. यह लोग नमूने ले ही रहे थे कि पीपीई किट से सैंपल कलेक्शन टीम के जितेंद्र वर्मा और घृतरांची शर्मा को दिक्कत होने लगी. कुछ ही देर में दोनों गस खाकर गिर गए.

पढ़ें- COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने के कारण अन्य चिकित्साकर्मियों ने उन्हें तुरंत संभाला. हालांकि दोनों बेहोश हो गए. उसके बाद साथी कंपाउंडरों ने उन्हें पानी और ग्लूकोज उपलब्ध करवाया. इसके बाद दोनों खड़े हो पाए. वहीं, बेहोश होने वाले कार्मिकों का कहना है कि पीपीई किट बदले गए हैं, इसलिए उन्हें आज यह समस्या हुई है.

कार्मिकों का कहना है कि इसके पहले जो पीपीई किट थे उनमें इस तरह की समस्या सामने नहीं आ रही थी. नए पीपीई किट जो चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में आए हैं, उनके घटिया होने की शिकायत भी स्टाफ ने अधिकारियों को की है. इसके बाद नए पीपीई किट जारी करने की बात भी सामने आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.