ETV Bharat / city

कोटा में मेला समिति ने किया सिने संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार, महापौर बोले- अधिकारी अपनी जेब से दें आयोजन का पैसा

कोटा में नगर निगम भाजपा बोर्ड की मेला समिति सदस्यों ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला समिति को दरकिनार करते हुए सिने संध्या का कार्यक्रम अधिकारियों ने तय कर दिया है. वहीं, सिने संध्या कार्यक्रम में समिति चेयरमैन राममोहन मित्रा बाबला ने कहा कि जिस गायिका का खुद का एक गाना नहीं है, वह सिने संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी.

kota latest news, सिने संध्या कार्यक्रम
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 9:32 PM IST

कोटा. कोटा के 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के विजयश्री रंगमंच पर बुधवार को होने वाले सिने संध्या कार्यक्रम का नगर निगम मेला समिति ने बहिष्कार कर दिया है. नगर निगम भाजपा बोर्ड की मेला समिति सदस्यों ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेला समिति को दरकिनार करते हुए सिने संध्या का कार्यक्रम अधिकारियों ने तय कर दिया है.

समिति ने किया सिने संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार

वहीं, सिने संध्या कार्यक्रम में गायिका श्रद्धा पंडित के नाम पर समिति के सदस्यों की ओर से समिति चेयरमैन राममोहन मित्रा बाबला ने कहा कि जिस गायिका का खुद का एक गाना नहीं है. वह सिने संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी. चेयरमैन मित्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में वह लोग नहीं जाएंगे, जो कार्यक्रम बिना मेला समिति सदस्यों के फाइनल किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर महापौर ने अपने चेंबर में प्रेसवार्ता बुलाई. मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर महेश विजय ने कहा कि मेला समिति के सदस्य संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करेंगे न ही वह करने देंगे. मेला समिति के सदस्यों से इस संबंध में वार्ता करेंगे.

साथ ही महापौर ने कहा कि भाजपा के सदस्य को मेले में झाड़ू लगाना पड़े. लेकिन, मेले में जाना नहीं छोड़ेंगे. महापौर ने कहा कि मेला समिति के बिना अगर नगर निगम के अधिकारी और मेला अधिकारी ने सिने संध्या का कार्यक्रम तय किया है तो उसका बजट नगर निगम बोर्ड वहन नहीं करेगा. इस कार्यक्रम पर खर्च होने वाली राशि सरकारी अधिकारियों से वसूली जाएगी.

पढ़ें- कोटा: अतिवृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी की मार झेल रहे हार्वेस्टर संचालक, डेढ़ माह से नहीं हो रही आमदनी

महापौर ने कहा मेले का अधिकारियों ने अपनी मनमानी कर स्तर घटाया है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री से वार्ता करेंगे. महापौर ने मेले में वीआईपी पास और मेले की रोशनी आदि विषयों को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान उपमहापौर सुनीता व्यास, राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली, पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाश सैनी, भगवान गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल और मोनू कुमारी उपस्थित रहे.

कोटा. कोटा के 126वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के विजयश्री रंगमंच पर बुधवार को होने वाले सिने संध्या कार्यक्रम का नगर निगम मेला समिति ने बहिष्कार कर दिया है. नगर निगम भाजपा बोर्ड की मेला समिति सदस्यों ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेला समिति को दरकिनार करते हुए सिने संध्या का कार्यक्रम अधिकारियों ने तय कर दिया है.

समिति ने किया सिने संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार

वहीं, सिने संध्या कार्यक्रम में गायिका श्रद्धा पंडित के नाम पर समिति के सदस्यों की ओर से समिति चेयरमैन राममोहन मित्रा बाबला ने कहा कि जिस गायिका का खुद का एक गाना नहीं है. वह सिने संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी. चेयरमैन मित्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में वह लोग नहीं जाएंगे, जो कार्यक्रम बिना मेला समिति सदस्यों के फाइनल किया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर महापौर ने अपने चेंबर में प्रेसवार्ता बुलाई. मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर महेश विजय ने कहा कि मेला समिति के सदस्य संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करेंगे न ही वह करने देंगे. मेला समिति के सदस्यों से इस संबंध में वार्ता करेंगे.

साथ ही महापौर ने कहा कि भाजपा के सदस्य को मेले में झाड़ू लगाना पड़े. लेकिन, मेले में जाना नहीं छोड़ेंगे. महापौर ने कहा कि मेला समिति के बिना अगर नगर निगम के अधिकारी और मेला अधिकारी ने सिने संध्या का कार्यक्रम तय किया है तो उसका बजट नगर निगम बोर्ड वहन नहीं करेगा. इस कार्यक्रम पर खर्च होने वाली राशि सरकारी अधिकारियों से वसूली जाएगी.

पढ़ें- कोटा: अतिवृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी की मार झेल रहे हार्वेस्टर संचालक, डेढ़ माह से नहीं हो रही आमदनी

महापौर ने कहा मेले का अधिकारियों ने अपनी मनमानी कर स्तर घटाया है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री से वार्ता करेंगे. महापौर ने मेले में वीआईपी पास और मेले की रोशनी आदि विषयों को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान उपमहापौर सुनीता व्यास, राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम लल्ली, पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाश सैनी, भगवान गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल और मोनू कुमारी उपस्थित रहे.

Intro:नगर निगम भाजपा बोर्ड की मेला समिति सदस्यों ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेला समिति को दरकिनार करते हुए सिने संध्या का कार्यक्रम अधिकारियों ने तय कर दिया है, सिने संध्या कार्यक्रम में गायिका श्रद्धा पंडित के नाम पर समिति के सदस्यों की ओर से समिति चेयरमैन राममोहन मित्रा "बाबला" ने कहा कि जिस गायिका का खुद का एक गाना नहीं है, वह सिने संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी. चेयरमैन मित्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में वह लोग नहीं जाएंगे.


Body:कोटा.
कोटा के 126 वें राष्ट्रीय दशहरे मेले के विजयश्री रंगमंच पर कल होने वाले सिने संध्या कार्यक्रम का नगर निगम मेला समिति ने बहिष्कार कर दिया है. नगर निगम भाजपा बोर्ड की मेला समिति सदस्यों ने मेला अधिकारी कीर्ति राठौड़ पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेला समिति को दरकिनार करते हुए सिने संध्या का कार्यक्रम अधिकारियों ने तय कर दिया है, सिने संध्या कार्यक्रम में गायिका श्रद्धा पंडित के नाम पर समिति के सदस्यों की ओर से समिति चेयरमैन राममोहन मित्रा "बाबला" ने कहा कि जिस गायिका का खुद का एक गाना नहीं है, वह सिने संध्या कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी. चेयरमैन मित्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में वह लोग नहीं जाएंगे, जो कार्यक्रम बिना मेला समिति सदस्यों के फाइनल किया गया है. वहीं इस मामले को लेकर महापौर ने अपने चेंबर में प्रेसवार्ता बुलाई. मीडिया को संबोधित करते हुए मेयर महेश विजय ने कहा कि मेला समिति के सदस्य संध्या कार्यक्रम का बहिष्कार नहीं करेंगे ना ही वह करने देंगे. मेला समिति के सदस्यों से इस संबंध में वार्ता करेंगे. महापौर ने कहा कि भाजपा के सदस्य को मेले में झाड़ू लगाना पड़े, लेकिन मेले में जाना नहीं छोड़ेंगे. महापौर ने कहा कि मेला समिति के बिना अगर नगर निगम के अधिकारी और मेला अधिकारी ने सिने संध्या का कार्यक्रम तय किया है, तो उसका बजट नगर निगम बोर्ड वह नहीं करेगा. इस कार्यक्रम पर खर्च होने वाली राशि सरकारी अधिकारियों से वसूली जाएगी.


Conclusion:महापौर ने कहा मेले का अधिकारियों ने अपनी मनमानी कर स्तर घटाया है. इस संबंध में यूडीएच मंत्री से वार्ता करेंगे. महापौर ने मेले में वीआईपी पास व मेले की रोशनी आदि विषयों को लेकर भी नगर निगम के अधिकारियों पर कई आरोप लगाए हैं. इस दौरान उपमहापौर सुनीता व्यास, राजस्व समिति अध्यक्ष महेश गौतम "लल्ली", पार्षद नरेंद्र सिंह हाड़ा, प्रकाश सैनी, भगवान गौतम, मीनाक्षी खंडेलवाल व मोनू कुमारी उपस्थित थे.





बाइट-- राममोहन मित्रा बाबला, मेला समिति अध्यक्ष
बाइट-- महेश विजय, महापौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.