ETV Bharat / city

रिश्वत कांड: 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में SME पन्नालाल मीणा

कोटा में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोपी SME मीणा को बूंदी एसीबी ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद कोर्ट ने मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

SME Panna Lal Meena,SME पन्नालाल मीणा, बूंदी एसीबी, Kota news
न्यायिक हिरासत में SME मीणा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 9:14 AM IST

कोटा. घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार खनिज विभाग के एसएमई पन्नालाल मीणा का दो दिन का रिमांड शनिवार को पूरा हो गया. जिसके बाद आरोपी को बूंदी एसीबी ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने SME पन्नालाल मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

न्यायिक हिरासत में SME मीणा

बूंदी एसीबी के डीएसपी तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने मीणा को हिरासत में लिया था. SME मीणा पर आरोप है, कि लाडपुरा कोटा राजस्व क्षेत्र में खनिज और सैंड स्टोन और मेसेनरी स्टोन का अधिग्रहण शुल्क संग्रहण के ठेके की धरोहर राशि और बैंक गारंटी की अलग-अलग एफडीआर रिलीज करवाने की एवज में घूस मांगी. इसी मामले में ACB ने 25 दिसंबर को खनन विभाग के SME पन्नालाल मीणा को उनके आवास पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें. नवजातों की मौत के बाद जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

आरोपी पन्नालाल मीणा को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड अवधि खत्म होने पर शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.जहां से मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

कोटा. घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार खनिज विभाग के एसएमई पन्नालाल मीणा का दो दिन का रिमांड शनिवार को पूरा हो गया. जिसके बाद आरोपी को बूंदी एसीबी ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने SME पन्नालाल मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

न्यायिक हिरासत में SME मीणा

बूंदी एसीबी के डीएसपी तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने मीणा को हिरासत में लिया था. SME मीणा पर आरोप है, कि लाडपुरा कोटा राजस्व क्षेत्र में खनिज और सैंड स्टोन और मेसेनरी स्टोन का अधिग्रहण शुल्क संग्रहण के ठेके की धरोहर राशि और बैंक गारंटी की अलग-अलग एफडीआर रिलीज करवाने की एवज में घूस मांगी. इसी मामले में ACB ने 25 दिसंबर को खनन विभाग के SME पन्नालाल मीणा को उनके आवास पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

यह भी पढ़ें. नवजातों की मौत के बाद जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

आरोपी पन्नालाल मीणा को न्यायालय में पेश कर दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था. रिमांड अवधि खत्म होने पर शनिवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया.जहां से मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Intro:कोटा में धरोहर राशि व बैंक गारंटी एफडीआर रिलीज कराने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार खनिज विभाग के एसएमई पन्नालाल मीणा का दो दिन का रिमांड शनिवार को पूरा हो गया।जंहा आरोपी को बूंदी एसीबी ने कोर्ट में पेश किया।जिसे30 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Body:बूंदी एसीबी के डीएसपी तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने परिवादी राजेन्द्र कुमार शर्मा से तहसीलदार लाडपुरा कोटा राजस्व क्षेत्र में खनिज एंड सैंड स्टोन व मेसेनरी स्टोन का अधिग्रहण शुल्क संग्रहण के ठेके की धरोहर राशि व बैंक गारंटी की अलग-अलग एफडीआर रिलीज करवाने की एवज में 25 दिसम्बर को खनन विभाग के एसएमई पन्नालाल मीणा को उनके आवास पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया था।
Conclusion:ब्यूरो ने आरोपी पन्नालाल मीणा को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था।रिमांड अवधि समाप्त होने पर शनिवार आरोपी को पेश किया।जंहा30 दिसम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.