कोटा. नगर निगम में विभिन्न पार्षदों के अधीन सफाई कर्मचारियों को निगम प्रशासन ने पार्षदों की कार्य सीमा समाप्त होने के 1 दिन बाद ही सभी कर्मचारियों को काम से हटा दिया. इसी के विरोध में कर्मचारी सोमवार को इकट्ठा होकर निगम कार्यालय पर पहुंचे और निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन के माध्यम से हटाए गए सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें अनैतिक तौर पर हटाया गया है वह निगम के अलग-अलग पार्षदों के क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहे थे लेकिन उन्हें पूर्व में कोई सूचना दिए बगैर हटा दिया जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई.
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन इन अस्थाई कर्मचारियो को वापस नही लगाता तो आगे उग्र प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेम्बर में नही घुसने दिया जाएगा.