ETV Bharat / city

कोटा: बालिकागृह से अस्पताल में भर्ती कराई गई किशोरी गार्ड को चकमा देकर हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा - rajasthan news

कोटा में बालिका गृह से जेके लोन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई एक किशोरी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई. इस दौरान बालिका के अचानक से गायब हो जाने से हड़कंप मच गया और बालिका गृह प्रबंधन भी सकते में आ गया. बड़ी मशक्कत से नयापुरा थाना पुलिस ने खोजा और वापस बलिकागृह प्रबंधन को सौंप दिया.

teenage girl escaped, Kota Crime News, किशोरी फरार
कोटा में बालिका गृह से अस्पताल में भर्ती किशोरी के फरार होने का मामला
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:25 AM IST

कोटा. शहर के नांता स्थित बालिका गृह से जेके लोन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई एक किशोरी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई. उसको बड़ी मशक्कत से नयापुरा थाना पुलिस ने खोजा और वापस बलिकागृह प्रबंधन को सौंप दिया. ये बालिका मूल रुप से झालावाड़ जिले की रहने वाली है और बीते 3 महीने से ही नांता स्थित बालिका गृह में थी. उसे गर्भवती होने के बाद गर्भपात के लिए भर्ती कराया गया था.

पढ़ें: भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

इस दौरान बालिका के अचानक से गायब हो जाने से हड़कंप मच गया और बालिका गृह प्रबंधन भी सकते में आ गया. किशोरी को बालिका गृह से जब जेके लोन अस्पताल की महिला गार्ड कृष्णा को भी भेजा गया था. किशोरी ने गर्भपात के पहले ही जेके लोन अस्पताल से भागने की प्लानिंग कर ली थी और उसने बहाना किया था कि उसे भूख लग रही है. ऐसे में महिला गार्ड कृष्णा उसे लेकर इंदिरा रसोई एमबीएस अस्पताल लेकर गई, जहां पर उसने वॉशरूम जाने की बात कही. महिला गार्ड तो अंदर चली गई, लेकिन किशोरी उसे चकमा देकर वहां से फरार हो गई.

कोटा में बालिका गृह से अस्पताल में भर्ती किशोरी के फरार होने का मामला

पढ़ें: बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे

महिला गार्ड जब बाथरूम से वापस लौटी तो उसने बालिका की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली. जिसके बाद महिला गार्ड ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. बाद में वa नयापुरा थाना पुलिस भी पहुंची, जहां पर इस पूरे मामले की सूचना दी गई, पुलिस ने तुरंत बालिका को ढूंढना शुरू किया और करीब ढाई घंटे की मेहनत में बालिका को ट्रेस कर उसे वापस बालिका गृह प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि इस मामले में महिला गार्ड कृष्णा ने पुलिस में एक लिखित शिकायत भी दी है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही.

कोटा. शहर के नांता स्थित बालिका गृह से जेके लोन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई एक किशोरी गार्ड को चकमा देकर फरार हो गई. उसको बड़ी मशक्कत से नयापुरा थाना पुलिस ने खोजा और वापस बलिकागृह प्रबंधन को सौंप दिया. ये बालिका मूल रुप से झालावाड़ जिले की रहने वाली है और बीते 3 महीने से ही नांता स्थित बालिका गृह में थी. उसे गर्भवती होने के बाद गर्भपात के लिए भर्ती कराया गया था.

पढ़ें: भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

इस दौरान बालिका के अचानक से गायब हो जाने से हड़कंप मच गया और बालिका गृह प्रबंधन भी सकते में आ गया. किशोरी को बालिका गृह से जब जेके लोन अस्पताल की महिला गार्ड कृष्णा को भी भेजा गया था. किशोरी ने गर्भपात के पहले ही जेके लोन अस्पताल से भागने की प्लानिंग कर ली थी और उसने बहाना किया था कि उसे भूख लग रही है. ऐसे में महिला गार्ड कृष्णा उसे लेकर इंदिरा रसोई एमबीएस अस्पताल लेकर गई, जहां पर उसने वॉशरूम जाने की बात कही. महिला गार्ड तो अंदर चली गई, लेकिन किशोरी उसे चकमा देकर वहां से फरार हो गई.

कोटा में बालिका गृह से अस्पताल में भर्ती किशोरी के फरार होने का मामला

पढ़ें: बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे

महिला गार्ड जब बाथरूम से वापस लौटी तो उसने बालिका की तलाश की, लेकिन वो नहीं मिली. जिसके बाद महिला गार्ड ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. बाद में वa नयापुरा थाना पुलिस भी पहुंची, जहां पर इस पूरे मामले की सूचना दी गई, पुलिस ने तुरंत बालिका को ढूंढना शुरू किया और करीब ढाई घंटे की मेहनत में बालिका को ट्रेस कर उसे वापस बालिका गृह प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि इस मामले में महिला गार्ड कृष्णा ने पुलिस में एक लिखित शिकायत भी दी है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.