कोटा. जिले से बिहार के छात्रों की वापसी के लिए 3 मई से लगातार ट्रेनें चल रही थी. लेकिन, 7 मई को रफ्तार थम गई. 11 ट्रेनों में करीब बिहार के 13 हजार बच्चों की रवानगी हो चुकी है. इसके बावजूद अभी भी बिहार के करीब 5 हजार बच्चे कोटा में हैं. ऐसे में उनके लिए दोबारा ट्रेन चलाने का क्रम शुरू हुआ है.
बिहार के लिए रविवार और सोमवार को दो स्पेशल स्टूडेंट ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रविवार रात कोटा से सिवान के लिए ट्रेन रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और गोरखपुर होते हुए जाएगी. ये ट्रेन सोमवार दोपहर 12:45 पर सिवान पहुंचेगी.
पढ़ें: कोरोना संकट में भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप जारी, अब राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप
इसी तरह सोमवार को कोटा से समस्तीपुर के लिए ट्रेन रात 9 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, दीनदयाल उपाध्याय नगर और कानपुर होते हुए जाएगी.ये ट्रेन मंगलवार 3:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
हालांकि पहले दिन में दो ट्रेन भेजी जा रही थी. लेकिन अब दिन में एक ही ट्रेन चलाई जानी है. ये ट्रेन रात 9 बजे कोटा से जाएगी. दो ट्रेनों की अनुमति रेलवे को मिल गई है. वहीं, जिला प्रशासन का कहना है कि पहले दो ट्रेनों से बच्चों को भेजा जाएगा. इसके बाद बचे हुए बच्चों की समीक्षा की जाएगी. जितने बच्चे बचेंगे, उनके अनुसार व्यवस्था करके इन्हें भी बिहार भेजा जाएगा.