कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration for JEE Advanced) प्रक्रिया जारी है लेकिन विद्यार्थियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जेईई मेन का रिजल्ट आने के साथ ही बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है.
आवेदन के दौरान आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद भी एडवांस्ड आवेदन में कर्फेमेशन पेज डाउनलोड नहीं हो रहा है. जबकि वेबसाइट पर दोबारा परीक्षा शुल्क का भुगतान करने को कहा जा रहा है. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इसके अलावा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने साल 2020 में जेईई मेन परीक्षा क्वालीफाई कर एडवांस्ड के लिए आवेदन कर शुल्क भुगतान नहीं किया, उन्हें भी साल 2021 का मेन क्वालीफाई कर एडवांस्ड आवेदन के लिए साल 2020 की जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से यूआरसी नंबर से आवेदन करने को कहा गया है. जबकि ये विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए सीधे ही पात्र हैं.
यह भी पढ़ें. REET 2021 : परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की चार वेबसाइट पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बता दें कि देश की 23 आईआईटी की 14470 सीटों के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. यह परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. जिसमें देश के 229 परीक्षा शहरों में दो पारियों कम्प्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर आयोजित की जाएगी. एडवांस्ड के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितंबर रात 12 बजे तक है.
कुल प्राप्तांक और मैथ्स और फिजिक्स के अंक समान होने पर आ सकती है समान रैंक
अमित आहूजा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड आल इंडिया रैंक बनाने के लिए सर्वप्रथम दोनों पेपर्स के कुल प्राप्तांक लिए जाएंगे. कुल प्राप्तांक के टाई होने की स्थिति में मैथेमेटिक्स के हायर स्कोर को प्राथमिकता दी जाएगी. मैथ्स के प्राप्तांक में भी समानता होने पर फिजिक्स के प्राप्तांकों को रैंक बनाने में आधार बनाया जाएगा. उपरोक्त सभी मापदंडों में भी समानता होने की स्थिति में दोनों विद्यार्थियों को समान रैंक आवंटित कर दी जाएगी.
2021 के 12वीं पासआउट 10वीं की अंक तालिका से करें आवेदन
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने साल 2021 में 12वीं परीक्षा पास की है, आवेदन के दौरान केवल 10वीं की अंक तालिका या प्रमाण पत्र से आवेदन करने को कहा गया है. यानि उन्हें 12वीं परीक्षा से संबंधित कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत नहीं है. इससे 2021 में 12वीं परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को राहत मिली है, क्योंकि उनकी 12वीं की अंक तालिका अभी तक उन्हें प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने साल 2020 में जोसा काउंसलिंग के छठे राउंड तक आईआईटी की सीट आवंटित होने पर अपना प्रवेश निरस्त नहीं करवाया था, वे इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र नहीं है. इसके अतिरिक्त पांचवे राउंड तक आवंटित आईआईओ सीट विड्राअल करने वाले विद्यार्थी जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे. साथ ही पिछले साल एनआईटी की सीट आवंटित होने वाले विद्यार्थी एडवांस्ड 2021 में पात्र होंगे.