कोटा. जिले में नगर निगम को दो भागों में विभाजित किया हुआ है. कोटा दक्षिण के दादाबाड़ी इलाके में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए लगाए टिपर में धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला ऑडियो चलाया जा रहा था. जिस पर लोगों ने इसका विरोध किया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों को समझाइश के लिए दादाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने टिपर सहित चालक को थाने लेकर आए. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की ब्लैक करते 5 आरोपी गिरफ्तार, एसओजी और एटीएस ने किया गिरोह का भंडाफोड़
नगर निगम दक्षिण में ठेकेदार के टिपर संचालन करने वाले इंचार्ज रोहित मेहरा ने बताया कि टिपर चालकों को नगर निगम की ओर से नई ऑडियो जारी की गई है. यह कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में थी. उन्होंने कहा कि दूसरा ऑडियो टिपर चालकों को किसने दी, इसकी जांच होनी चाहिए. इंचार्ज ने बताया कि कोटा दक्षिण में करीब 80 टिपर घर-घर कचरा संग्रहन के लिए लगाए हुए हैं. यह टिपर वार्ड-25 में घूम रहा था, जहां पर लोगों ने इसे रोककर पुलिस को सुपुर्द किया.
जानकारी के अनुसार कोटा में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नगर निगम के 150 वार्ड में टिपर लगाए हुए हैं, जिनमें स्वच्छता मिशन अभियान के तहत एक गाना चलाया जाता है. नगर निगम दक्षिण के विज्ञान नगर जोन में रविवार को एक टिपर में धार्मिक भावनाएं भड़काने का ऑडियो चल रहा था. ऐसे में रविवार को उस टिपर को लोगों ने रोका और आक्रोश जताया. इसकी सूचना मिलने पर दादाबाड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और टिपर को चालक सहित थाने में लेकर आई. पुलिस टिपर चालक से पूछताछ कर रही है.
डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि दादाबाड़ी थाना इलाके में एक टिपर में कोरोना से संबंधित ऑडियो चलाने के लिए दिया गया था, उसकी जगह टिपर चालक दीपक ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने के मामले का ऑडियो बजा रहा था. इस पर पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वीडियो देने वाले जसविंदर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.