कोटा. शहर में कोरोना को हराने की जंग में शहरवासी भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं हट रहे. ऐसे में शहर के गली मोहल्लों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ठेला फुटकर उत्थान के बैनर तले छोटे व्यापारी पूरे शहर में सोडियम हाईफोक्लोराइट का छिड़काव करने के लिए सड़कों पर उतर गए.
किसी के पैरों में छाले पड़ गए, तो किसी की पीठ और कमर पर गहरे जख्म हो गए. ये कोरोना वॉरियर्स 17 दिनों से शहर की गलियों और मोहल्लों को सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं.
चार किलो वजनी टंकी में 16 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराइट मिला हुआ लिक्विड पीठ पर बांधकर छिड़काव में लगे हुए हैं. यह नगर निगम या सरकारी विभाग के कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि फुटकर ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारी हैं.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
रोजगार उत्थान ठेला फुटकर सेवा समिति के बेनर तले काम कर रहे 70 लोग पूरे शहर में स्वयं सेवा कर रहे हैं. जिला अध्यक्ष नीतिन सैनी के अनुसार 70 लोगों को 20-20 की तीन टीमों में बांट रखा है.
10 लोगों की टीम मॉनिटरिंग करती है. टीम रोज शहर में 150 टंकी सोडियम हाईपोक्लोराइट मिली हुई दवा छिड़कती है. ठेला फुटकर सेवा समिति ने अब तक शहर भर में अलग-अलग इलाकों में 41 हजार लीटर दवा का छिड़काव कर चुकी हैं.