ETV Bharat / city

शराब के पैसों के लिए बेटे ने की मां से मारपीट, अस्पताल में उपचार जारी - Kota News

कोटा के उद्योग नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही बेटे द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kota News,  Son beats his mother
बेटे ने की मां से मारपीट
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 9:38 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 9:48 PM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही बेटे ने मारपीट की. मारपीट में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला के आंख पर गंभीर चोट है, साथ ही उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

पढ़ें- कोटा: मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर बैठे युवक पर तलवार से किया बदमाशों ने हमला

जानकारी के अनुसार डीसीएम पावर हाउस के नजदीक रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पड़ोसियों ने उसके भाई राजेंद्र सिंह को सूचना दी थी कि वह गंभीर रूप से बीमार है और उसके आंख पर भी गंभीर चोट लगी हुई है. सूचना मिलने पर महिला का भाई उसके घर पहुंचा और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने उसे सीपीआर दिया और उसके बाद गंभीर होने पर कृत्रिम ऑक्सीजन देकर उसे इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में रखा गया है.

महिला का बड़ा बेटा रविकांत अजमेर में कृषि विभाग में कार्यरत है. वहीं, छोटा बेटा शशिकांत उसके साथ ही रहता है. दोनों शराब के आदी हैं. शशिकांत शराब पीकर बुजुर्ग महिला से मारपीट भी करता था, क्योंकि उसके पास पेंशन की राशि आती थी, जिसे लेने के लिए वह कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुका है. घर पर बुजुर्ग महिला और उसका बेटा शशिकांत ही रहता था. बीते तीन-चार दिनों से महिला करके बाहर नहीं निकली थी. ऐसे में पड़ोसियों ने ही महिला के भाई राजेंद्र सिंह को इस मामले में सूचना दी थी. जब वह पहुंचा तो महिला गंभीर रूप से चोटिल थी. साथ ही उसके आंख पर काफी खून भी निकल रहा था.

मामले को लेकर उद्योग नगर थाना पुलिस का कहना है कि वह बुजुर्ग महिला के बयान लेने के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. साथ ही अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला का बेटा भी उन्हें नहीं मिला है. उनका कहना है कि कोई भी परिजन कुछ भी कहने से बच रहा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके ही बेटे ने मारपीट की. मारपीट में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला के आंख पर गंभीर चोट है, साथ ही उसे सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है.

पढ़ें- कोटा: मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर बैठे युवक पर तलवार से किया बदमाशों ने हमला

जानकारी के अनुसार डीसीएम पावर हाउस के नजदीक रहने वाली 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के पड़ोसियों ने उसके भाई राजेंद्र सिंह को सूचना दी थी कि वह गंभीर रूप से बीमार है और उसके आंख पर भी गंभीर चोट लगी हुई है. सूचना मिलने पर महिला का भाई उसके घर पहुंचा और उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया. चिकित्सकों ने उसे सीपीआर दिया और उसके बाद गंभीर होने पर कृत्रिम ऑक्सीजन देकर उसे इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड में रखा गया है.

महिला का बड़ा बेटा रविकांत अजमेर में कृषि विभाग में कार्यरत है. वहीं, छोटा बेटा शशिकांत उसके साथ ही रहता है. दोनों शराब के आदी हैं. शशिकांत शराब पीकर बुजुर्ग महिला से मारपीट भी करता था, क्योंकि उसके पास पेंशन की राशि आती थी, जिसे लेने के लिए वह कई बार इस तरह की घटनाएं कर चुका है. घर पर बुजुर्ग महिला और उसका बेटा शशिकांत ही रहता था. बीते तीन-चार दिनों से महिला करके बाहर नहीं निकली थी. ऐसे में पड़ोसियों ने ही महिला के भाई राजेंद्र सिंह को इस मामले में सूचना दी थी. जब वह पहुंचा तो महिला गंभीर रूप से चोटिल थी. साथ ही उसके आंख पर काफी खून भी निकल रहा था.

मामले को लेकर उद्योग नगर थाना पुलिस का कहना है कि वह बुजुर्ग महिला के बयान लेने के लिए अस्पताल गए थे, लेकिन वह बयान देने की स्थिति में नहीं है. साथ ही अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला का बेटा भी उन्हें नहीं मिला है. उनका कहना है कि कोई भी परिजन कुछ भी कहने से बच रहा है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 31, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.