ETV Bharat / city

कोटा: रेलवे लेगा 5 घंटे का मेगा ब्लॉक, सात ट्रेनें निरस्त - Kota train affected

दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर कोटा से गंगापुर सिटी स्टेशन के बीच रेलवे 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. इसके चलते दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही छह ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होगी.

कोटा रेलवे मेगा ब्लॉक,  Kota news
छह ट्रेनें होगी मेगा ब्लॉक से प्रभावित
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:17 AM IST

कोटा. मंडल रेलवे में कोटा से गंगापुर सिटी के बीच रेलवे लाइन के बीच में हाई सबवे निर्माण किया जाएगा. इसके चलते रेलवे बुधवार को दिल्ली-मुंबई लाइन पर 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है. वहीं कुछ ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका जाएगा, वह ट्रेन देरी से चलेगी और प्रभावित रहेंगी.

छह ट्रेनें होगी मेगा ब्लॉक से प्रभावित

कोटा मंडल रेलवे के मलारना डूंगर व निमोदा और फतेह सिंहपुरा व डुमरिया स्टेशनों के बीच में सबवे का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते सुबह 7:50 से दोपहर 1:50 तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलते दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही छह ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होगी.

पढ़ें. झुंझुनूः घरडू की ढाणी के शहीद फूलचंद की मूर्ति का अनावरण, परिजनों का सम्मान

यह ट्रेन होगी रदद्
इसके चलते 59813 कोटा आगरा फोर्ट ट्रेन को रद्द किया गया है. इसी तरह 59812 यमुना ब्रिज रतलाम ट्रेन को यमुना ब्रिज से कोटा के बीच में रद्द किया गया है. ट्रेन संख्या 59814 आगरा फोर्ट कोटा ट्रेन भी निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 69155 रतलाम मथुरा जंक्शन कोटा से मथुरा के बीच में रद्द रहेगी. इसी तरह से 69156 मथुरा रतलाम जंक्शन भी मथुरा से कोटा के बीच में रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 59805/59806 जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर ट्रेन सवाई माधोपुर से बयाना स्टेशन के बीच में रद्द रहेगी.

यह ट्रेनें रहेंगी लेट
इसके अलावा 13237 पटना कोटा लगभग 4 घंटे, 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल 2 घंटे, 19042 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस डेढ़ घंटा, 09810 निजामुद्दीन कोटा 4 घंटे, 12941 भावनगर आसनसोल 30 मिनट, 12449 मडगांव चंडीगढ़ करीब 1 घंटा देरी से चलेगी.

कोटा. मंडल रेलवे में कोटा से गंगापुर सिटी के बीच रेलवे लाइन के बीच में हाई सबवे निर्माण किया जाएगा. इसके चलते रेलवे बुधवार को दिल्ली-मुंबई लाइन पर 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है. वहीं कुछ ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका जाएगा, वह ट्रेन देरी से चलेगी और प्रभावित रहेंगी.

छह ट्रेनें होगी मेगा ब्लॉक से प्रभावित

कोटा मंडल रेलवे के मलारना डूंगर व निमोदा और फतेह सिंहपुरा व डुमरिया स्टेशनों के बीच में सबवे का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते सुबह 7:50 से दोपहर 1:50 तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलते दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही छह ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होगी.

पढ़ें. झुंझुनूः घरडू की ढाणी के शहीद फूलचंद की मूर्ति का अनावरण, परिजनों का सम्मान

यह ट्रेन होगी रदद्
इसके चलते 59813 कोटा आगरा फोर्ट ट्रेन को रद्द किया गया है. इसी तरह 59812 यमुना ब्रिज रतलाम ट्रेन को यमुना ब्रिज से कोटा के बीच में रद्द किया गया है. ट्रेन संख्या 59814 आगरा फोर्ट कोटा ट्रेन भी निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 69155 रतलाम मथुरा जंक्शन कोटा से मथुरा के बीच में रद्द रहेगी. इसी तरह से 69156 मथुरा रतलाम जंक्शन भी मथुरा से कोटा के बीच में रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 59805/59806 जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर ट्रेन सवाई माधोपुर से बयाना स्टेशन के बीच में रद्द रहेगी.

यह ट्रेनें रहेंगी लेट
इसके अलावा 13237 पटना कोटा लगभग 4 घंटे, 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल 2 घंटे, 19042 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस डेढ़ घंटा, 09810 निजामुद्दीन कोटा 4 घंटे, 12941 भावनगर आसनसोल 30 मिनट, 12449 मडगांव चंडीगढ़ करीब 1 घंटा देरी से चलेगी.

Intro:दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर कोटा से गंगापुर सिटी स्टेशन के बीच रेलवे 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. इसके चलते दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही छह ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होगी.


Body:कोटा.
कोटा मंडल रेलवे में कोटा से गंगापुर सिटी के बीच रेलवे लाइन के बीच में हाई सबवे निर्माण किया जाएगा. इसके चलते रेलवे बुधवार को दिल्ली-मुंबई लाइन पर 5 घंटे का मेगा ब्लॉक लेगा. जिसके चलते कई ट्रेनें निरस्त की गई है. वहीं कुछ ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका जाएगा, वह ट्रेन देरी से चलेगी और प्रभावित रहेंगी. कोटा मंडल रेलवे के मलारना डूंगर व निमोदा और फतेह सिंहपुरा व डुमरिया स्टेशनों के बीच में सबवे का निर्माण किया जाएगा. इसके चलते सुबह 7:50 से दोपहर 1:50 तक मेगा ब्लॉक रहेगा. इसके चलते दो ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं पांच ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है साथ ही छह ट्रेनें इस मेगा ब्लॉक से प्रभावित होगी.




Conclusion:ये ट्रेन होगी रदद्
इसके चलते 59813 कोटा आगरा फोर्ट ट्रेन को रद्द किया गया है. इसी तरह 59812 यमुना ब्रिज रतलाम ट्रेन को यमुना ब्रिज से कोटा के बीच में रद्द किया गया है. ट्रेन संख्या 59814 आगरा फोर्ट कोटा ट्रेन भी निरस्त रहेगी. ट्रेन नंबर 69155 रतलाम मथुरा जंक्शन कोटा से मथुरा के बीच में रद्द रहेगी. इसी तरह से 69156 मथुरा रतलाम जंक्शन भी मथुरा से कोटा के बीच में रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 59805/59806 जयपुर-बयाना-जयपुर पैसेंजर ट्रेन सवाई माधोपुर से बयाना स्टेशन के बीच में रद्द रहेगी.

ये चलेंगी लेट
इसके अलावा 13237 पटना कोटा लगभग 4 घंटे, 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल 2 घंटे, 19042 गाजीपुर सिटी बांद्रा टर्मिनस डेढ़ घंटा, 09810 निजामुद्दीन कोटा 4 घंटे, 12941 भावनगर आसनसोल 30 मिनट, 12449 मडगांव चंडीगढ़ करीब 1 घंटा देरी से चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.