कोटा. कैथून कस्बा बाढ़ से घिरा हुआ है. बारिश रुकने के 12 घंटे बाद भी पूरे कैथून कस्बे में से जलस्तर कम नहीं हो रहा है. प्रशासन ने भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की है, जिसके चलते कैथून कस्बे के लोग परेशान हो रहे हैं. कैथून कस्बे के बीच में से निकलने वाली नदी का जलस्तर काफी ऊपर है. ऐसे में कस्बा दो हिस्सों में बट गया है. लोग कैथून कस्बे से निकल नहीं पा रहे हैं.
कोटा दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कैथून क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे, उनके साथ स्थानीय विधायक कल्पना देवी भी थी. बिरला और विधायक कल्पना देवी ने बाढ़ से पीड़ित लोगों का हाल-चाल जाना. साथ ही प्रशासन को उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं बाढ़ पीड़ितों को भोजन की व्यवस्था के लिए भी लंगर चलाने की बात बिरला ने कही है.
यह भी पढ़ें- कचरा.. कचरा.. और कचरा.. हेरिटेज सिटी जयपुर मांग रही गंदगी से आजादी
प्रशासन ने नहीं किए उचित इंतजाम
इस दौरान ईटीवी भारत ने कस्बे का दौरा किया तो सामने आया कि लोगों का घरों में अभी भी 5-5 फीट पानी भरा हुआ है और लोगों ने दूसरी जगह पर शरण ली हुई है. हालात यह है कि लोगों के घरों का राशन बह गया है. पड़ोसी ने ही उनके लिए चाय और पानी के साथ खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं. प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं की गई है. प्रशासन ने न तो किसी बीमार को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था है. न ही उनके घरों में से पानी को निकालने के लिए कोई व्यवस्था की जा रही है. लोगों की शिकायत है कि प्रशासन ने उचित कदम नहीं उठाया है. इसके चलते हैं वह परेशान हो रहे हैं.