कोटा. सम्भागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर सिंधी समाज ने पाकिस्तान द्वारा सिंध प्रांत में किए गए अत्याचारों के खिलाफ बुधवार को जुलूस निकालकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सिंधी पंचायत के अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान ने जो कु-कृत्य उनकी बेटी के साथ किया है. ऐसी हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग की है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत को भारत में सम्मिलित किया जाए. या फिर पाकिस्तान को ही खत्म कर दिया जाए. सिंधी समुदाय की महिलाओं ने बताया कि पाकिस्तान में जो हमारी बहन नर्मता चांदवानी के साथ हुआ है. इसकी सजा पड़ोसी मुल्क को मिलनी चाहिए. इन्हीं मांगों को लेकर समुदाय के लोगों ने बुधवार को प्रतिष्ठान बंद कर, काली पट्टी बांधकर मोहन जुलूस निकाल संभाग आयुक्त कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया.
पढ़ें: दुनिया के नेताओं के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं गांधी
बता दें कि धरना प्रदर्शन में सिंधी समाज के लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला बनाकर महिलाओं और पुरुषों ने जूते-चप्पल से मारा और चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो प्रधामनंत्री जी पाकिस्तान को दो-टूक जवाब दें और सिंध प्रान्त को भारत में ले लिया जाए.