कोटा. कोटा में गुरुवार देर रात को नौकर से लूट और मालिक से लूट का प्रयास का मामला सामने आया है. लुटेरों ने अलग-अलग जगह पर चाकू की नोक से वारदात की है. हालांकि दो जनों एक मालिक है और दूसरा उसी दुकान का नौकर है. दोनों से अलग-अलग थाना इलाकों में लूट हुई है.
मामले के अनुसार धाकड़ खेड़ी निवासी ललित कुमार रामपुरा में ग्राफिक्स की दुकान पर काम करता है. जहां से देर रात 10:00 बजे वह गांव की तरफ जा रहा था. छावनी रामचंद्रपुरा में रेलवे अंडरपास के नीचे से जैसे ही उसने क्रॉस करने के बाद बाइक को खड़ा कर वह टॉयलेट करने लगा. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और ललित को धमकाते हुए उससे पूछा कि हेलमेट और मास्क क्यों नहीं है.
यह भी पढ़ें: नवलगढ़ में लूट व अपहरण का मामला, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपियों को किया गिरफ्तार
ललित सकपका गया और वह जवाब देने लगा. इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर उसका मोबाइल छीन लिया. साथ ही पर्स भी ले गए. वहीं बाइक की चाबी भी वहां से उठाते हुए नाले में फेंक दी. इसके बाद ललित ने अन्य लोगों को रुकवा कर पुलिस को इस संबंध में उद्योग नगर थाना पुलिस को देर रात शिकायत दी. दूसरी तरफ ललित के ही दुकान मालिक प्रवीण सोनी, जो वल्लभबाड़ी निवासी है. वह भी दुकान बंद करके निकले थे और उनके साथ भी सेवन वंडर रोड पर ठीक इसी तरह से वारदात हुई है.
यह भी पढ़ें: अलवर में लूट व अपहरण की सूचना ने पुलिस की बढ़ाई परेशानी
सोनी का कहना है कि देर रात 11:00 बजे सेवन वंडर रोड से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाश आए और बाइक को रुकवाया. इस दौरान एक युवक ने चाकू दिखाकर धमकाया कितने रुपए में निकाल ले नहीं तो जान से मार देंगे. सोनी बाइक छोड़कर पैदल ही भाग कर सेवन वंडर के नजदीक पहुंच गए. हालांकि वहां पर भीड़ भाड़ होने से लुटेरे भाग गए.