कोटा. रजवाड़ा क्रिकेट लीग (RCL) का सीजन 5 कोटा में शुरू हो गया है. सोमवार को इसका उद्घाटन जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस दौरान जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स और अजमेर वारियर्स के बीच में उद्घाटन मैच खेला गया. इसमें अजमेर वारियर्स ने जीत दर्ज की है. वहीं दूसरा मैच कोटा चंबल टाइगर और उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा.
बता दें कि आरसीएल सीजन-5 में 3 से 5 फरवरी तक रोज चार मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें दो मुकाबले जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और दो मुकाबले रेलवे वर्कशॉप के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होंगे. इसके बाद से ही सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले 7 फरवरी तक खेले जाएंगे. आरसीएल सीजन 5 में 8 टीमें भाग ले रही है. जिनमें जयपुर पिंकसिटी रॉयल, उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स, बीकानेर डेजर्टस चैलेंजर्स, जोधपुर जोधाना रॉयल्स, जैसलमेर जगुआर्स, चित्तौड़ चेतक, अजमेर मेरु वारियर्स और कोटा चंबल टाइगर्स की टीम शामिल है. इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है.
ये पढ़ेंः आगामी 15 दिन में घोषित हो सकती है बिजली की नई Tariff...
आरसीएल सीजन 5 को मनोरंजक बनाने के लिए चीयरलीडर्स गर्ल्स भी मैदान पर मौजूद है. साथ ही बारां जिले के सहरिया कलाकार भी मैदान के चारों ओर लगातार झांकी निकालते हैं. जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहे. जैसे ही चौका, छक्का लगता है या खिलाड़ी आउट होता है, चीयरलीडर्स दर्शकों का उत्साह बढ़ाती है
ये पढ़ेंः निर्वाचन विभाग की फटकार के बाद RLP को मिली राहत, अब चुनावी प्रक्रिया में होगी पूरी भागीदारी
इस दौरान कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, लाडपुरा विधायक कल्पना देवी, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू, दरगाह कमेटी अजमेर के सदर और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आमीन पठान, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संजय शर्मा भी मौजूद रहे. इसके अलावा फिल्मी सितारे भी कार्यक्रम में आए हैं.