कोटा. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्क्रब टाइफस के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. मरीज दो दिन से अस्पताल में भर्ती था. स्क्रब टाइफस यह सीजन का पहला मामला है.
जिले के इटावा कस्बे निवासी राधेश्याम गुर्जर दो दिन से निजी अस्पताल में भर्ती था. शनिवार सुबह मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल गिरीश वर्मा को दिखाया गया तो जांच में स्क्रब टाइफस की पुष्टि होने पर टीम इसको बचाने में जुट गई. बावजूद उसने दम तोड़ दिया.
डॉ.ओम प्रकाश का कहना है कि स्क्रब टाइफस यह सीजन का पहला मामला है इससे पहले भी इसी के गांव में एक व्यक्ति को स्क्रब टाइफस था. वहीं इलाज लेकर जा चुका था. इटावा कस्बे के जतवाड़ी निवासी राधेश्याम गुर्जर को बुखार आने पर निजी अस्पताल में दो दिन भर्ती था.
शनिवार को उसको मेडिकल अस्पताल में दिखाया गया. स्क्रब टाइफस से मौत का यह पहला मामला है. ओपीडी में पूर्व प्रिंसिपल डॉ.गिरीश वर्मा को दिखाया. जांच करने पर स्क्रब टाइफस पॉजिटिव आने पर इमरजेंसी में इसका इलाज किया जा रहा था लेकिन मरीज ने दम तोड़ दिया.